*✍️जनता कर्फ्यू पूरी तरह से सफल रहा रायगढ़ में, देखें वीडियो एसपी साहब क्या बोलते हैं ✍️*
RGH NEWS प्रशांत तिवारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में जनता कर्फ्यू का आह्वान किया गया था जिसका पूरी तरह से पालन रायगढ़ वासी कर रहे हैं। दुकानों की बात की जाए तो केवल मेडिकल स्टोर ही खुले नजर आए। अन्य सभी दुकानें पूरी तरह से बंद है। अति आवश्यक दुकानों को खोलने के लिए शासन द्वारा निर्देश दिया गया है। रायगढ़वासी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पूरी तरह से बंद कर कोरोना वायरस को भगाने में सहयोग दे रहे हैं।जिसका असर रायगढ़ की सड़कों पर दिख रहा है। कलेक्टर यशवंत कुमार एवं रायगढ़ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के अपील का भी असर पूरे रायगढ़ में दिख रहा है कलेक्टर एवं एसपी ने लोगों से अपील की थी कि सभी लोग अपने घरों में रहे और अतिआवश्यक मेडिकल आवश्यकता पड़ने पर ही घर से बाहर आए।जिसका पालन शहरवासी कर कोरोना वायरस को भगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।