छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

बाल-बाल बचे छत्तीसगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी,गाड़ी हुई बुरी तरह से क्षतिग्रस्त

छत्तीसगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज सिंह मंडावी की कार का बुधवार को एक्सीडेंट हो गया। उनकी कार कोंडागांव नेशनल हाईवे पर मवेशियों से टकरा गई। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के दौरान कार में विधानसभा उपाध्यक्ष भी बैठे थे। इस दौरान वह बाल-बाल बच गए। कार में बैठे अन्य लोग भी सुरक्षित हैं। सभी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जगदलपुर जा रहे थे।

जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जगदलपुर में कई योजनाओं के उद्घाटन का कार्यक्रम था। इसी में शामिल होने के लिए विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज सिंह मंडावी अपनी कार से जा रहे थे। उनके साथ कार में गौ सेवा आयोग के सदस्य नरेंद्र यादव, जिला कांग्रेस के संयुक्त सचिव हिरवेंद्र साहू, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ठाकुर राम कश्यप भी थे। अभी वे कोंडागांव- जुगानी कलार नेशनल हाईवे पर पहुंचे थे कि सामने से गाय-बैल आ गए।

जगदलपुर में मुख्यमंत्री ने कई योजनाओं की शुरुआत की

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जगदलपुर के धरमपुरा स्थित वृद्धा आश्रम में फीजियोथेरेपी केंद्र का शुभारंभ किया। साथ ही फीजियोथेरेपी ऑन व्हील को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया है। 1735 करोड़ रुपए की चिराग परियोजना की शुरुआत बस्तर से की। इस योजना का लाभ यहां के किसानों को मिलेगा। यहां के लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त किया जाएगा। जगदलपुर के महारा समाज की मांग पर CM ने बस्तर हाईस्कूल का नाम जगतु महारा और धरमपुरा में स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज का नाम धरमु महारा करने की घोषणा की है।

र्घटना के बाद मंडावी ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि सड़क पर मवेशी आ जाने से कार दुर्घटनाग्रस्त (Mandavi Car Accident) हो गई। उन्होंने कहा भगवान और जनता के आशीर्वाद से किसी को चोट नहीं आई है। मंडावी के साथ गाड़ी में गौ सेवा आयोग के सदस्य नरेंद्र यादव, चारामा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ठाकुर राम कश्यप, जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव हिरवेंद्र साहू मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button