रायगढ़

*✍️जन्मदिवस पर याद किए गए ओपी जिंदल,91वीं जयंती पर जिंदल समूह के संस्थापक को अधिकारी-कर्मचारियों ने दी आदरांजलि….

 91वीं जयंती पर जिंदल समूह के संस्थापक को अधिकारी-कर्मचारियों ने दी आदरांजलि

 
0 फिजिकल डिस्टेन्सिंग का ध्यान रखते हुए मनाई गई जयंती
 
प्रशांत तिवारी रायगढ़ की खबरें रायगढ़. जिंदल समूह के संस्थापक श्रीयुत ओमप्रकाश जिंदल की 91वीं जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया गया। कोविड-19 महामारी के प्रकोप के चलते इस वर्ष भी फिजिकल डिस्टेन्सिंग का ध्यान रखते हुए श्री जिंदल को आदरांजलि दी गई। जेएसपीएल के सीओओ छत्तीसगढ़ दिनेश कुमार सरावगी ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। साथ ही वृद्धाश्रम, अनाथालय और विशेष बच्चों के केंद्र में राशन सामग्री वितरण और भोजन की व्यवस्था भी की गई। फोर्टिस-ओपी जिंदल अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
श्रीयुत ओमप्रकाश जिंदल के जन्मदिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष जेएसपीएल परिसर के साथ ही शहर और आसपास के गांवों में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। लेकिन कोविड-19 को देखते हुए इस वर्ष सिर्फ जेएसपीएल परिसर में स्थित श्री जिंदल की प्रतिमा पर माल्यार्पण का ही कार्यक्रम आयोजित किया गया। सुबह 8ः30 बजे कंपनी के सीओओ छत्तीसगढ़ दिनेश कुमार सरावगी, समूह के चीफ एचआर आॅफिसर पंकज लोचन सहित सभी विभागों के प्रमुख प्रतिमा स्थल पर पहुंचे। प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद फिजिकल डिस्टेन्सिंग का ध्यान रखते हुए सभी ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। रोटरी क्लब, इनरव्हील क्लब के सदस्यों के साथ शहर के प्रबुद्धजनों ने भी श्री जिंदल को पुष्पांजलि अर्पित की।
इस दौरान सीओओ छत्तीसगढ़ श्री सरावगी ने कहा कि बाबूजी के बताए रास्ते पर चलते हुए उनके आशीर्वाद से जिंदल समूह इतनी ऊंचाई तक पहुंचा है। उनकी दूरदर्शिता का आज भी कोई सानी नहीं है। उन्होंने रायगढ़ में संयंत्र की स्थापना की यादें ताजा करते हुए बताया कि कैसे हिसार में रहते हुए श्री जिंदल ने संयंत्र की स्थापना के लिए रायगढ़ को चुना। उन्होंने अपने जीवन में बड़ी से बड़ी परेशानियों को पार करते हुए कामयाबी की नई इबारत लिखी। श्री सरावगी ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को बाबूजी से प्रेरणा लेते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया, ताकि जेएसपीएल समूह आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपना अधिक से अधिक योगदान दे सके।
इस अवसर पर जेएसपीएल के जनसंपर्क विभाग एवं सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग द्वारा वृद्धाश्रम में निवासरत बुजुर्गों के लिए राशन की व्यवस्था की गई। विभाग की टीम ने वृद्धाश्रम पहुंचकर सभी बुजुर्गों से उनकी सेहत के बारे में जानकारी ली। उम्मीद और विशेष बच्चों के केंद्र में भी भोजन की व्यवस्था की गई। फोर्टिस-ओपी जिंदल अस्पताल के ब्लड बैंक में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जेएसपीएल परिवार के सदस्यों के साथ ही शहर एवं आसपास के गांवों के नागरिकों ने बड़ी संख्या में उत्साहपूर्वक रक्तदान किया।
ओपीजेयू में रोपे गए पौधे
पूंजीपथरा स्थित ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में श्री ओमप्रकाश जिन्दल की 91वीं जयंती फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मनायी गयी। कार्यक्रम की शुरूआत में श्री जिंदल की प्रतिमा के समक्ष कुलपति डॉ आरडी पाटीदार ने दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पाटीदार ने कहा कि बाबूजी के द्वारा औद्यौगिक विकास, समाज सेवा एवं शिक्षा के क्षेत्र में  किये गए कार्य और उनके योगदान अतुलनीय हैं। इस दिन को यादगार बनाने के लिए विश्वविद्यालय परिसर एवं समीप के गांवों में पौधरोपण किया गया। इसमें विश्वविद्यालय के अधिकारीगण, प्राध्यापकगण, स्टाफ एवं ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button