*✍️अवैध कबार पर T I मनीष नागर की ताबड़तोड़ कार्रवाई, पुलिस, देर रात 22 टन कबाड़ लोड ट्रक के साथ आरोपी गिरफ्तार…*
कबाड़ के अवैध कारोबार पर लगाम लगाती #कोतवाली पुलिस, देर रात 22 टन कबाड़ लोड ट्रक के साथ आरोपी गिरफ्तार*….
● *रायगढ़-पूंजीपथरा रोड़ पर नाकेबंदी कर की गई कार्रवाई, आरोपी भेजा गया रिमांड पर*….
प्रशांत तिवारी रायगढ़ का न्यूज़ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर नगर कोतवाल मनीष नागर कोतवाली क्षेत्र से अवैध कबाड़ के परिवहन पर पूर्णत अंकुश लगाने मुखबिरों का जाल बिछाकर विवेचकों को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है । इसी क्रम में कल दिनांक 06/08/2021 के शाम 6 चक्का ट्रक में अवैध कबाड़ लोड़ होकर पूंजीपथरा की ओर जाने निकली वाहन को ढिमरापुर के आगे पकड़ा गया, जिसमें करीब 7 टन कबाड़ लोड़ था । आरोपी पर धारा 41(1+4)CrPC/379 IPC की कार्रवाई की गई ।
वहीं देर रात पुनः थाना प्रभारी कोतवाली को ओड़िशा से 14 चक्का ट्रक में लोड होकर अवैध कबाड़ के पूंजीपथरा ओर जाने की सूचना मिली, जिस पर थाना प्रभारी द्वारा स्टाफ को कार्यवाही करने रायगढ़-पूंजीपथरा रोड रवाना किया गया । कोतवाली स्टाफ द्वारा रायगढ़-पूंजीपथरा मार्ग ढिमरापुर के आगे नाकेबंदी कर मुखबिर द्वारा बताये गये 14 चक्का वाहन का इंतजार किये। इसी दरम्यान *ट्रक क्रमांक MP HB- 8442* पर अवैध कबाड़ होने के संदेह पर रोका गया । वाहन को जांच करने पर वाहन में पुराने लोहे का एंगल, लोहे के पार्टस, स्क्रैप मिला । वाहन का चालक वाहन में लोड़ कबाड़ के संबंध में कोई कागजात नहीं होना बताया, जिस पर वाहन में लोड़ माल चोरी का होने के संदेह पर वाहन का वजन कराया गया जो करीब *22 टन कबाड़, कीमती 6,50,000 रूपये* का पाया गया । वाहन चालक *लल्ला सिंह पिता गुलाब सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी प्रयागगंज थाना अंतर्गत जिला सतना (मध्य प्रदेश)* के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा इस्तगासा धारा 41(1+4)CrPC/379 IPC के तहत कार्यवाही कर आरोपी को रिमांड पर भेजा गया है तथा जप्तसुदा माल को मय वाहन उर्दना पुलिस लाइन परिसर में सुरक्षा पूर्वक रखा गया है । उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर, प्रधान आरक्षक नंदकुमार सारथी, श्याम देव साहू, आरक्षक उत्तम सारथी, अभय यादव की अहम भूमिका रही है ।