*✍️अमानत में खयानत करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया रिमांड पर….*

● *आरोपी परिचित से स्कुटी मांगकर दूसरे व्यक्ति से 20,000 रूपये में किया सौदा*….
#चक्रधरनगर पुलिस द्वारा आज दिनांक 05/08/2021 को अमानत में खयानत करने वाले आरोपी ललित राजपूत को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी अपने परिचित की स्कूटी एक घंटे के लिये मांगकर ले गया था जिसे अन्य व्यक्ति के पास बेचकर उल्टे स्कुटी के स्वामी से गाली गलौच कर रहा था ।
रिपोर्टकर्ता रितेश कुमार कटारा पिता स्व. रमेश कुमार कटारा उम्र 28 वर्ष निवासी सिंधी कलोनी, बेलादुला रोड, रायगढ़ बताया कि इसका परिचित ललित राजपूत पिता स्व. मोहनलाल राजपूत, उम्र 42 वर्ष दिनांक 22/07/2021 को सुबह 11 बजे घर आया और जरूरी काम है कहकर एक्टिवा को मांगकर ले गया। ललित एक घण्टे में आ जाना बताया था । काफी समय बाद ललित वापस नहीं आने पर उसके मोबाइल में कॉल कर पूछा तो चांपा में हूं बोला कुछ समय और लगेगा । अगले दिन फोन करने पर ललित अपनी बहन के घर झारसुगुड़ा चला गया हूं बताया । दिनांक 24/07/2021 को फिर से ललित के मोबाईल नंबर पर कॉल करने पर ललित गाड़ी वापस करने से इंकार कर दिया और गाड़ी को 20,000/- रू में बेचने का सौदा कर दिया हूं कहकर गाली-गलौज करने लगा । रितेश कटारा की लिखित शिकायत पर आज *आरोपी ललित राजपूत पिता स्व. मोहनलाल राजपूत, उम्र 42 वर्ष निवासी सिंधी कलोनी, बेलादुला रोड थाना चक्रधरनगर रायगढ़* के विरूद्ध अप.क्र. 448/2021 धारा 406 IPC का अपराध दर्ज कर चक्रधरनगर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार रिमांड पर भेजा गया है ।