*✍️सरकार ने नागरिकों को लॉकडाउन को लेकर दी चेतावनी…..नियम नहीं माने तो लगाना पड़ेगा पूर्ण लॉकडाउन…..जाने और क्या कहा राज्य सरकार ने….*
भुवनेश्वर. कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Coronavirus Second Wave) से उबरते ओडिशा में अब अनलॉक (Unlock) की प्रक्रिया जारी है. इसी बीच सरकार ने नागरिकों को लॉकडाउन (Lockdown) को लेकर चेतावनी दी है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा है कि कोविड नियमों का उल्लंघन जारी रहा, तो सरकार को पूर्ण तालाबंदी करनी पड़ सकती है. इस दौरान उन्होंने कई स्थानों पर दोबारा भीड़ जुटने की स्थिति का भी जिक्र किया. राज्य सरकार में 1 अगस्त से पाबंदियों में ढील दी है.सीएम पटनायक ने कहा कि ओडिशा ने ऐसी स्थिति का सामना नहीं किया, जो अन्य राज्यों ने किया है. वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि तीसरी लहर जल्दी आ सकती है. उन्होंने कहा, ‘अगर लगा कि कोविड नियमों का पालन ठीक से नहीं हो रहा है, तो सरकार पूर्ण लॉकडाउन के लिए मजबूर होगी.’ सीएम ने कहा कि सरकार हालात पर बारीकी से नजर बनाए हुए है. वायरस अभी भी आसपास है और उसमें एक अलग वेरिएंट के तौर पर ज्यादा गंभीर हमला करने की पूरी क्षमता है.उन्होंने कहा, ‘ओडिशा ने जीवन और आजीविका के बीच संतुलन बनाने के लिए अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की है. अगर हम ठीक से फेस मास्क का इस्तेमाल करें, सोशल डिस्टेंसिंग बनाएं और घर में रहते हुए लगातार हाथ साफ करते रहें, तो संभावित तीसरी लहर की तीव्रता को कम कर सकते हैं.’ उन्होंने कहा कि ओडिशा डॉक्टर्स और स्वास्थ्य कर्मियों की समर्पित सेवाओं के चलते दूसरी लहर का सामना अच्छी तरह से कर सका.पटनायक ने राज्य की जनता से भावुक अपील करते हुए कहा, ‘जीवन कीमती है. केवल हमारा जिम्मेदार व्यवहार तीसरी लहर को रोक सकता है. मैं ओडिशा को सुरक्षित रखने के लिए सभी का सहयोग चाहता हूं. अपने प्रियजनों की सुरक्षा का ध्यान रखें और यह सुनिश्चित करने में मदद करें कि उनका जीवन और आजीविका आगे सुरक्षित रूप से चलती रहे.’