रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

*✍️रायगढ़ स्टेडियम के लिए मिले 25 लाख, खेल प्रतिभाओं को मिलेगी बेहतर सुविधाएं खेल मंत्री श्री उमेश पटेल ने प्रदान की स्वीकृति वाक ट्रेक पर नाईट लाइटिंग की होगी व्यवस्था….!!!*

 

रायगढ़ स्टेडियम के लिए मिले 25 लाख, खेल प्रतिभाओं को मिलेगी बेहतर सुविधाएं
खेल मंत्री श्री उमेश पटेल ने प्रदान की स्वीकृति
वाक ट्रेक पर नाईट लाइटिंग की होगी व्यवस्था

RGHNEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़, 4 अगस्त2021/ खेल मंत्री श्री उमेश पटेल के निर्देश पर रायगढ़ स्टेडियम में विभिन्न खेलों का अभ्यास करने वाले खिलाडिय़ों के साथ यहां वाकिंग व जॉगिंग करने वाले शहरवासियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने चरणबद्ध कार्ययोजना तैयार की गई है। जिसमें प्रथम चरण के कार्यों के लिए 25 लाख 93 हजार की राशि स्वीकृत की गयी है। जिसका आबंटन प्राप्त हो चुका है। इस राशि से स्टेडियम में अधोसंरचनात्मक विकास को बढ़ावा दिया जाएगा।
खेल मंत्री श्री उमेश पटेल के निर्देशन में रायगढ़ स्टेडियम में रख-रखाव के साथ-साथ खेल गतिविधियों की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने 25 लाख 93 हजार रुपये का आबंटन प्राप्त हुआ है। जिसमें रायगढ़ स्टेडियम के जीर्णोद्धार के लिए प्रथम स्तरीय विभिन्न कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदाय की गई है। जिसके अंतर्गत बाउन्ड्री वाल, पेटिंग, गेट, मैदान के जाली, रंगरोगन आदि के लिए 3 लाख 20 हजार रुपये, महिला एवं पुरूष शौचालय के लिए 4-4 लाख रुपये, वॉटर ड्रेनेट सिस्टम एवं कवर के लिये 01 लाख 85 हजार रुपये, स्टेडियम में सेप्टिक टैंक के 01 लाख रुपये, मुख्य क्रिकेट मैदान का समतलीकरण के लिये 2 लाख 96 हजार रुपये, स्टेडियम के वॉक ट्रेकर पर विद्युत पोल एलईडी लाईट के लिए 8 लाख 92 हजार रुपये के कार्य शामिल है। खेल अधिकारी ने बताया कि द्वितीय चरण में स्वीमिंग पुल स्टेडियम के रंग-रोगन आदि का प्राक्कलन तैयार किया जा रहा है, जिसे अतिशीघ्र ही शासन को प्रेषित कर स्वीकृति प्राप्त की जाएगी।

खेल मंत्री श्री उमेश पटेल द्वारा रायगढ़ बोईरदादर स्टेडियम में नियमित कबड्डी खेल के अभ्यास के लिए 300 नग का कबड्डी मैट का एक सेट भी खिलाडिय़ों को प्रदाय किया गया है। जिले के ग्रामीण अंचल युवाओं के लिए विकास खण्ड पुसौर रायगढ़ एवं खरसिया में 300 नग का आधुनिक कबड्डी मैट के एक-एक सेट दिए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। साथ ही विकासखण्ड रायगढ़ एवं खरसिया के बड़े दरेगांव में युवाओं के लिए स्वस्थ शरीर स्वस्थ मन बनाए रखने के लिए व्यायाम सामग्री के लिए 2-2 लाख कुल 4 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button