*✍️RGHNEWS ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ मे 15 अगस्त को लेकर गाइडलाइन जारी…….*

रायपुर । कोरोना की वजह से इस बार फिर स्वतंत्रता दिवस पर सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होगा। राज्य सरकार ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है। झंडोत्तोलन के अलावे सांस्कृतिक आयोजन और अन्य गतिविधियों पर रोक लगाया गया है। मुख्यमंत्री कार्यक्रम पुलिस परेड मैदान में होगा, जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल झंडात्तोलन करेंगे और जनता के नाम संदेश देंगे। जवान सिर्फ गार्ड आफ ऑनर देंगे, अन्य कोई भी आयोजन नहीं किया जायेगा। कार्यक्रम में डॉक्टरों, पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों और सफाईकर्मियों को आमंत्रित किया जाएगा।
जिला स्तर पर होने वाले आयोजन में चीफ गेस्ट ध्वजारोहण करेंगे और जवानों की सलामी लेंगे। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए डाक्टर, कोरोना वारियर्स, पुलिसकर्मियों व स्वच्छताकर्मियों को आमंत्रित किया जायेगा। मुख्यमंत्री का संदेश यहां चीफ गेस्ट संबोधन के दौरान बतायेंगे।



