*✍️RBI ने बदला नियम! चेक से संबंधित इस बात का रखें ध्यान वरना आपको हो सकता है नुकसान….*

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक अगस्त से बैंकिंग नियमों में बड़ा बदलाव किया है। नए नियमों के तहत अब आपको सतर्क रहने की भी जरूरत है।ऐसा इसलिए क्योंकि अब शनिवार को जारी किया गया चेक रविवार को भी क्लीयर हो सकता है। यानी आपको चेक के क्लीयरेंस के लिए हर समय अपने खाते में बैलेंस रखना होगा। वरना अगर आपका चेक बाउंस हुआ तो पेनाल्टी लग सकती है।बता दें कि आरबीआइ ने नेशनल आटोमेटिड क्लीयरिंग हाउस को अब 24 घंटे सातों दिन चालू रखने का फैसला लिया है।
आपको बता दें की एक अगस्त से आपके बैंक(Bnak New Rules), एटीएम (ATM new Rules), सैलेरी (Salary New Rules), ईएमआई (EMI New Rules), पेंशन (Pension New Rules), पोस्ट ऑफिस (Post Office New Rules) से जुड़े कई नियम बदल गये हैं. नए नियमों के लागू होने से जहां आपकी जेब पर असर पड़ेगा, वहीं आपको कई सहूलियतें भी मिलने वाली हैं.