रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)
*✍️RGHNEWS ब्रेकिंग:- छत्तीसगढ़ के इन दो जिलों में फिर कोरोना का सबसे ज्यादा मरीज… देखिये आज कोरोना का हाल, पढ़ें पूरी खबर…!!!*

बस्तर में आज सबसे ज्यादा 21 मरीज मिले हैं, जबकि जांजगीर में 17 केस आये हैं। बीजापुर में 15, रायपुर में 8 और बिलासपुर में 8 जबकि बलौदाबाजार में 4 मरीज आये हैं।
बुधवार को कोरोना वायरस के 142 नए मरीजों की पहचान हुई है. जबकि 2 मरीज की कोरोना से मौत हुई है. वहीं प्रदेश में आज 177 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी है. प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 0.3 प्रतिशत है. बीते दिनों की अपेक्षा आज थोड़ा कम मरीज मिले हैं.
छत्तीसगढ़ में 9 लाख 87 हजार 189 मरीज को मात दे चुके हैं. अब कुल एक्टिव मरीज 1 हजार 881 हैं. कोरोना वायरस से अब तक 13 हजार 530 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में आज 40 हजार 555 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है. आज रायपुर-धमतरी-बिलासपुर में 8-8, कांकेर-जशपुर में 9-9, जांजगीर में 17, बस्तर में 21 और बीजापुर में 15 कोरोना मरीज मिले हैं.