*✍️प्रेसवार्ता : धरमलाल कौशिक ने कहा- भूपेश सरकार के एक साल के कार्यकाल से जनता नाराज, निकाय चुनाव में भाजपा के सर होगा जीत का ताज✍️*
( RGH NEWS )रायगढ़। नगरी निकाय चुनाव और छत्तीसगढ़ के धान खरीदी की व्यवस्था और किसानों के साथ सरकार के द्वारा लगातार किए जा रहे विश्वासघात के संबंध में आज धरमलाल कौशिक ने रायगढ़ के भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता की और कहा छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार से पूरे प्रदेश की किसान त्रस्त हैं किसानों के खेत का रकबा साजिश के तहत गायब किया जा रहा है।
धरमलाल कौशिक ने कहा कि कांग्रेस की 1 साल की सरकार में जितने अपराध और वादाखिलाफी की है, यह एक रिकॉर्ड है। ऐसे कई मामले है जिसमें सरकार विफल रही है। आपने कभी नहीं सुना होगा कि किसी कलेक्टर के यहां चोरी हुई हो, अभी हाल ही की बात करें तो
कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में जितने भी वादे किए थे, एक भी वादे पूरे नहीं किए हैं। नजूल पट्टा वितरण में गरीबों को लाभ नहीं मिल रहा है। कांग्रेस राज में अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। धान खरीदी के मामले में किसान की यह दुर्गति पिछले 70 सालों में नहीं हुई है, जितनी इस सरकार ने की है। किसान और जनता इस चुनाव में कांग्रेस को जवाब देगी। प्रदेश की जनता से अध्यक्ष और महापौर का वोट देने का अधिकार भी इस कान्ग्रेस की सरकार ने छीन लिया है।
धरमलाल कौशिक से भाजपा की गुटबाजी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, बीजेपी में कोई गुटबाजी नहीं है इसका नतीजा इस चुनाव में आप देख लेंगे।
इस प्रेसवार्ता में धरमलाल कौशिक, ओपी चौधरी,उमेश अग्रवाल, मुकेश जैन सारंगढ़ की पूर्व विधायिका…… उपस्थित थे।