*✍️IPS अधिकारी नोकरी दिलवाने के नाम पर लड़कियों से डिमांड करता था अश्लील तस्वीर…पर जब सामने आई सच्चाई तो हुआ कुछ ऐसा….*

मुजफ्फरपुर: जैसे जैसे देश डिजिटलीकरण की तरफ बढ़ रहा है इससे जुड़े अपराध भी बढ़ते जा रहे हैं. हाल के दिनों में सायबर फ्रॉड के मामले काफी बढ़ गए हैं. बिहार के मुजफ्फपुर में एक शख्स फेसबुक पेज पर ASP का फेक प्रोफाइल बनाकर लड़कियों को फ्रेंड बनाता था और उनके साथ अश्लील हरकतें करता था.फेक फेसबुक आईडी बनाकर लोगों को अपने जाल में फंसाने वाले गिरोह आजकल काफी सक्रिय हैं. बिहार के मुजफ्फरपुर में तैनात एक IPS सैयद इमरान मसूद का भी किसी ने फेक आइडी बना लिया. ये बात तब सामने आयी जब लड़कियों के साथ अश्लील हरकत व यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस एक्टिव हुई और यूपी के चंदौली से ये हरकत करने वाले फ्रॉड सद्दाम हुसैन को गिरफ्तार कर लिया गया.फेसबुक प्रोफाइल की जानकारी मिली तो उन्होंने मुजफ्फरपुर के नगर थाना में केस दर्ज कराकर इसकी जांच शुरू की. पुलिस के मुताबिक आरोपी सद्दाम हुसैन, आईपीएस सैयद इमरान मसूद के नाम से फेक प्रोफाइल बनाकर, युवतिओं से न्यूड फोटो मंगवाता था. आरोपी सद्दाम हुसैन को नगर थाने की पुलिस ने यूपी के चंदौली थाना के धनेछा गांव से गिरफ्तार किया है. उसके पास से जो मोबाइल मिला है उसमें दर्जन से ज्यादा लड़कियों के सेमी न्यूड से लेकर न्यूड फोटो तक मिले हैं.