रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)
*✍️यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रायगढ़ से जाने वाली यह ट्रेन फिर से होगी 5 तारीख से चालू….!!!*

- RGHNEWS निज़ामुद्दीन-रायगढ़-निज़ामुद्दीन के बीच गोंडवाना ट्रेन को शुरू किया जा रहा है। ट्रेन रायगढ़ से ही शुरू होगी। इसमें केवल आरक्षित यात्री ही सफर कर सकेंगे। निजामुद्दीन से रायगढ़ आने वाली गाड़ी संख्या 02410 स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार एवं शनिवार को 5 जुलाई से शुरू होगी।
रायगढ़ से दिल्ली की ओर जाने वाली गाड़ी संख्या 02409 गोंडवाना स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार एवं शनिवार को 7 जुलाई, से शुरू हो रही है। गाड़ी को फिलहाल स्पेशल ट्रेन के रूप में शुरू किया जा रहा है।
स्पेशल ट्रेन में 2 पावर कार, 4 जनरल, 6 स्लीपर, 6 एसी-थर्ड तथा 2 एसी-सेकंड कोच सहित 20 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी। यात्रा के दौरान कोविड-19 के नियमों का आवश्यक रूप से पालन कराया जाएगा। गाड़ी सुबह 3.25 में रायगढ़ से छूटेगी और सुबह 3.50 में ही निजामुद्दीन से रायगढ़ पहुंचेगी।