छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)
*✍️RGHNEWS ब्रेकिंग :राहत भरी खबर: छत्तीसगढ़ में मरीज आज सबसे कम….लेकिन मौत के आंकडो मे रायगढ़ रहा टॉप पर…..देखिये प्रदेश भर में कोरोना का हाल…*

रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस लंबं समय बाद काफी कम हुए हैं। प्रदेश में आज सिर्फ 741 नये मरीज मिले हैं, जबकि 15 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में आज स्वस्थ्य होने वाले कुल मरीजों की संख्या 1659 रही है। लगातार रिकवरी रेट बढ़ने की वजह से प्रदेश में अब सिर्फ 15 हजार 932 मरीज ही एक्टिव केस के तौर पर रह गये हैं।रायगढ़ में आज मरीज तो 22 मिले हैं, लेकिन सबसे ज्यादा 6 मौतें हुई है।



