रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

*✍️लूटपाट मामले में चार आरोपी गिरफ्तार, आरोपी से मोबाइल व लूट की पूरी रकम बरामद…*

● *पुसौर-रायगढ़ मार्ग पर वाहन चालकों को डरा-धमकाकर रूपये मांग कर परेशान करते थे चोरों युवक*…..

पुसौर पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल में रायगढ़ तथा पुसौर आसपास घूम घूम कर मछली बेचने वाले से व्यवसायी से मेन रोड बड़े भंडार के पास लूटपाट करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे लूट की रकम 6,000 रूपये, मोबाईल और लूट में प्रयुक्त बाइक को जप्त किया गया है ।

जानकारी के अनुसार ग्राम बेलपाली बालपुर थाना चंन्द्रपुर जिला जांजगीर चाम्पा में रहने वाला मछली व्यवसायी रमेश उरांव पिता रतन उरांव उम्र 36 वर्ष दिनांक 08.06.21 को मछली बिक्री करने मो0सा0 क्र0 CG13UD8482 से रायगढ आया था । मछली बिक्री कर रात्रि 10 बजे करीब अपने घर वापस जा रहा था जिसे बडे भंडार गौरीशंकर मंदिर के पास मेन रोड पर मो0सा0 HF डिलक्स क्र0 CG13AL9088 में सवार चार रोककर मारपीट किये और उसके VIVO कंपनी का मोबाईल व नगदी रकम 6,000 रू0 को लूटकर भाग गये । थाना पुसौर में दिनांक 10.06.21 को रमेश उरांव के रिपोर्ट पर अज्ञात चार आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 116/2021 धारा 394 भादवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया था ।

विवेचना दरम्यान पुसौर प्रभारी सउनि इगेश्वर यादव द्वारा मुखबिर सूचना पर संदेही शिव कुमार सिदार को हिरासत में लिये जिससे पूछताछ बाद उसके दोस्त भागीरथी उर्फ गोलू सारथी, रमेश निषाद और लव कुमार मैत्री को हिरासत में लिया गया । आरोपीगण पूछताछ में शराब, मुर्गा पार्टी के लिये लूटपाट करना स्वीकार किये है । आरोपी 1-शिवकुमार सिदार पिता विषिकेशन सिदार 29 साल 2- भागीरथी उर्फ गोलू सारथी पिता सोनकेश्वर सारथी 25 साल 3- रमेश निषाद पिता गुलाब निषाद उम्र 22 साल 4-लव कुमार मैत्री पिता सूरज कुमार मैत्री उम्र 21 वर्ष सभी निवासी बड़े भंडार थाना पुसौर से लूट के 6,000 रूपये, विवो कम्पनी का मोबाईल एवं लूट में प्रयुक्त बाइक HF डिलक्स क्रमांक CG13-AL-9088 को जप्त किया गया है । आरोपियों को आज दोपहर रिमांड पर भेजा गया है । प्रकरण में आरोपियों की पतासाजी गिरफ्तारी में सउनि इगेश्वर यादव, प्रआर केशव देवता, आरक्षक टीकाराम बरेठ व हमराह स्टाफ की सरानीय भूमिका रही ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button