केदारनाथ मंदिर में मोबाइल फोन और कैमरे पर लगेगा रोक, नियम तोड़ने पर लगेगा भारी जुर्माना
Mobile, Camera Banned In Kedarnath Tempel
केदारनाथ मंदिर हिंदू धर्म में अत्यधिक पूजनीय स्थल है, जहाँ हर वर्ष बहुत से श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। यहां भगवान के समक्ष भक्ति और प्रार्थना का अनुभव अद्भुत होता है। लेकिन अब केदारनाथ में एक महत्वपूर्ण परिवर्तन होने वाला है, जिसके बारे में जानना सभी के लिए आवश्यक है। यदि आप निकट भविष्य में केदारनाथ जाने का प्लान बना रहे हैं, तो यह जान लें कि अब दर्शन के समय मोबाइल फोन और कैमरा उपयोग करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जा रहा है।
केदारनाथ मंदिर में मोबाइल कैमरे पर प्रतिबन्ध क्यों और क्या है वजह?
उठाए गए इस फैसले का कारण है श्रद्धालु द्वारा रील बनाने का ट्रेंड. हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन के लिए लंबी दूरी की यात्रा करके आते हैं. लेकिन वहां पहुंचते ही लोग मोबाइल फोन व कैमरा निकालकर मंदिर परिसर में रील व फोटो खींचने लगते हैं. इससे मंदिर की परंपरा व गरिमा प्रभावित होने के साथ-साथ दर्शन के लिए आए अन्य श्रद्धालुओं को बहुत असुविधा होती है और भीड़ का काबू करने में भी काफी ज्यादा कठिन हो जात है. इसके अलावा सुरक्षा के लिहाज से भी इस जोड़ा जा रहा है.
नियमों को सख्ती से कराया जाएगा पालन- जिलाधिकारी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रुद्रप्रायग के जिलाधिकारी प्रतीक जैन का कथन है कि ‘मंदिर समिति के साथ सहयोग कर मोबाइल बैन को लेकर पुख्ता योजना तैयार की जा रही है. क्योंकि मंदिर परिसर में मोबाइल का उपयोग करने से अन्य श्रद्धालुओं को समस्याए होती है. लेकिन इस बार नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा और उल्लंघन करने वालों पर तगड़ा जुर्माना लगाया जाएगा.
बिना फोन कैसे श्रद्धालु करेंगे यात्रा
मोबाइल पर प्रतिबन्ध लगाने का का अर्थ यह नहीं है कि आप फोन लेकर यात्रा ही नहीं कर सकते हैं, बल्कि आप सिर्फ मंदिर परिसर में मोबाइल व कैमरा का उपयोग नहीं कर सकते हैं. इस नियम को लागू करने के साथ-साथ प्रशासन और मंदिर समिति ऐसी व्यवस्था बना रहे हैं, जिसमें प्रवेश के वक्त ही श्रद्धालु सुरक्षित अपना फोन जमा करवा सकें या सुरक्षित लॉकर्स की सुविधा देने पर भी सोच -विचार किया जा रहा है, ताकि नियम लागू होने के पश्चात किसी तरह की असुविधा न हो.


