रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: सार्वजनिक स्थान पर फरसानुमा तलवार लहराकर दहशत फैलाने वाला युवक जूटमिल पुलिस के कब्जे में, आरोपी गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

जूटमिल थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम अमलीभौना नीचेपारा का मामला

Raigarh News: *रायगढ़, 31 जनवरी* । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के मार्गदर्शन पर जूटमिल पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर फरसानुमा तलवार लहराकर दहशत फैलाने वाले युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

Read More: Chhatisgarh News: छत्तीसगढ़ के इस जिले में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, दलाल समेत 3 युवतियां आपत्तिजनक अवस्था में मिली

जानकारी के अनुसार कि 29 जनवरी को थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक प्रशांत राव को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम अमलीभौना नीचेपारा में एक युवक शराब के नशे में फरसानुमा धारदार हथियार लेकर आने-जाने वाले लोगों को डराकर भय का माहौल बना रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए सहायक उप निरीक्षक नरसिंह नाथ यादव के हमराह प्रधान आरक्षक वीरेंद्र भगत एवं शिव वर्मा को तत्काल कार्रवाई हेतु रवाना किया गया।

पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां आरोपी सार्वजनिक स्थान पर हथियार लहराते हुए झगड़ा-विवाद कर रहा था। आसपास मौजूद लोगों की मदद से घेराबंदी कर उसे बड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम प्रकाश यादव पिता श्रवण यादव उम्र 21 वर्ष निवासी अमलीभौना नीचेपारा थाना जूटमिल जिला रायगढ़ बताया। आरोपी के कब्जे से फरसानुमा लोहे का धारदार हथियार जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य धारा आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अपराध पाए जाने पर उसे *थाना जूटमिल के अपराध क्रमांक 33/2026 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट* में विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Read More: India First LNG Powered Train: देश की पहली LNG-डीजल ट्रेन ने पटरी पर भरा फर्राटा, जानिए रेलवे का नई ‘सुपर’ तकनीक

गौरतलब है कि *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने जिले के समस्त थाना-चौकी प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने क्षेत्र में गुंडागर्दी, हथियार लहराकर दहशत फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि आमजन में सुरक्षा का भरोसा बना रहे।*

Related Articles

Back to top button