Chhatisgarh News: छत्तीसगढ़ के इस जिले में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, दलाल समेत 3 युवतियां आपत्तिजनक अवस्था में मिली

Chhatisgarh News: कवर्धा/छत्तीसगढ़ में देह व्यापार के मामलों में निरंतर वृद्धि हो रही है, जिसके चलते पुलिस ने कठोर कदम उठाना शुरू किया है। इसी सिलसिले में कबीरधाम जिले के कवर्धा में पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए देह व्यापार में शामिल एक दलाल और तीन युवतियों को हिरासत में लिया है।
Read More: Gold – Silver Price Today: सोने के भाव में जबरजस्त गिरावट चाँदी भी लुढ़की, देखे आज के ताजा भाव
मिली जानकारी के मुताबिक
कवर्धा थाना अंतर्गत शहर से लगे घुघरी रोड स्थित अटल आवास क्षेत्र में देह व्यापार की गतिविधियों की गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना के आधार पर कबीरधाम पुलिस ने टीम इकट्ठा कर मौके पर दबिश दी। कार्रवाई के दौरान मौके से एक दलाल और तीन युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों से बयान
पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्त में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। इस मामले में अनैतिक देह व्यापार (निवारण) अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की अवैध गतिविधियों पर आगे भी सख्त नजर रखी जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।




