Gold – Silver Price Today: सोने के भाव में जबरजस्त गिरावट चाँदी भी लुढ़की, देखे आज के ताजा भाव

Gold – Silver Price Today: सोने और चांदी के रेट में बीते दिन यानि कल शुक्रवार 30 जनवरी को तेजी से गिरावट देखने को मिली. जिसमें सोना के दाम में रिकॉर्ड से 85000 रुपये तक की गिरावट नजर आयी. वहीं चांदी भी कई हजार लुढ़क गई. शनिवार आज सुबह MCX पर बाजार खुलने से पहले सोने का रेट 578 रुपये लुढ़कने के बाद 149,075 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर दिखाई दे रहा है. वहीं मार्च कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी 291,922 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थित है.
मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक
आज बड़ी गिरावट की संभावना कम है, इसके पीछे 2 मुख्य कारण हैं:
प्रॉफिट बुकिंग: कीमतों के रिकॉर्ड आसमान पर पहुंचने के बाद निवेशक मुनाफा वसूली कर रहे हैं, जिससे दाम थोड़े नीचे आए हैं. यह एक सामान्य प्रक्रिया है.
बजट 2026 का इंतजार: कल यानी 1 फरवरी को बजट पेश होना है. जब तक बजट में सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी को लेकर तस्वीर साफ नहीं होती, तब तक भारी भरकम गिरावट आने कि आशंका कम हैं.
बजट का ‘X’ फैक्टर
यदि कल के बजट में वित्त मंत्री इंपोर्ट ड्यूटी घटा देती हैं, तो सोने की कीमतों में 5000 से 8000 तक की भारी गिरावट आ सकती है. लेकिन यदि ड्यूटी में कोई बदलाव नहीं हुआ, तो अंतरराष्ट्रीय तनाव (ट्रंप के टैरिफ) के कारण कीमतें फिर से ऊंचाईयो की ओर दौड़ लगा सकती हैं.
अनुमान है कि आज बाजार स्थिर या हल्की गिरावट के साथ बंद हो सकता है. यदि आप भी खरीदारी करने का बना रहे हैं मन तो कल के बजट का इंतजार करना. क्योंकि कल एक स्मार्ट फैसला होगा, जिससे बजट के बाद कीमतों की दिशा पूरी तरह उथल- पुथल हो सकती है.




