बिजनेस

Bank Open Or Closed Today: क्या आज शनिवार को बंद रहेंगे या खुले? घर से निकलने से पहले यहां कन्फूजन करें दूर

Bank Open Or Closed Today

आप सभी को ज्ञात है कि महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं. हालांकि, महीने के पांचवें शनिवार को बैंक खुले रहेंगे या बंद, इस बारे में अभी भी कन्फ्यूजन बना हुआ है. तो चलिए आपको बताते हैं क‍ि आज यानि शनिवार को आप बैंक संबंधित काम न‍िपटा पाएंगे या नहीं. क्योंकि आज बैंक बंद रहेंगे या खुले इसकी जानकारी इस खबर में पढ़े।

Read More: सुबह से लेकर देर रात तक की हर बड़ी और खास खबर पढ़े सिर्फ RGH NEWS पर

Bank Open Or Closed Today

बैंक बंद या खुले हैं?

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक,  आज पूरे भारत में बैंक खुले हैं. RBI के नियमों के अनुसार, बैंक महीने के पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार को खुले रहते हैं, जब तक कि RBI हॉलिडे कैलेंडर में उसे छुट्टी ऐलान न किया गया हो. इसल‍िए आज 31 जनवरी 2026 (शनिवार) को बैंकों में छुट्टी नहीं है. आज देश भर के सभी बैंक खुले रहेंगे. आप अपना बैंक का काम निपटा पाएंगे।

Bank Open Or Closed Today

आरबीआई (RBI) के नियम क्‍या कहते हैं ?

  • बैंक सभी रव‍िवार को बंद रहते हैं.
  • दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं.
  • पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार को बैंक सामान्य रूप से काम करते हैं.

बता दें क‍ि कल 1 फरवरी (रविवार) को साप्ताहिक अवकाश के कारण बैंक बंद रहेंगे. हाल ही में 24 जनवरी (चौथा शनिवार), 25 जनवरी (रविवार) और 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) की वजह से लंबी छुट्टियां रही थीं, लेकिन आज बैंकिंग कामकाज के लिए एक सामान्य कार्यदिवस है.

Read More: Amla Powder Benefits: 1 गिलास पानी में घोलकर पी लें इसका चूर्ण, मिलेंगे कमाल के फायदे और बीमारियां होंगी दूर

Bank Open Or Closed Today

फरवरी में बैंक कि छुट्टी कब..??

आज जनवरी महीने कि आखिरी तारीख के बाद कल से फरवरी महीने कि शुरुवात हो जाएंगी. जिसमें फरवरी 2026 में बैंकों की कम ही छुट्टियां देखने को म‍िल रही हैं. शनिवार, 14 फरवरी 2026 को, दूसरे शनिवार के कारण देश भर के बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा, शनिवार, 28 फरवरी 2026 को भी बैंक बंद रहेंगे, क्योंकि यह चौथा शनिवार है.

 

Related Articles

Back to top button