देश

Land Registry Rules Bihar : आज से बदल गए जमीन रजिस्ट्री के नियम,अब इस डोक्यूमेंट के बिना लोग न प्रॉपर्टी बेच पाएंगे और न ही खरीद पाएंगे?

Land Registry Rules Bihar:   बिहार/ बिहार में शुक्रवार यानि आज से जमीन की रजिस्ट्री कराने के नियम में बड़ा बदलाव किया गया हैं. यदि आज से लोग 10 लाख रुपये या इससे ज्यादा की कीमत वाली प्रॉपट्री की रजिस्ट्री कराते हैं तो पैन कार्ड दिखाना अनिवार्य होगा. क्योंकि अब पैन कार्ड को रजिस्ट्री के लिए आवश्यक कागजात बना दिया गया है. बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है और सरकार के शराब निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को नोटिफिकेशन भेज दिया है.

Read More: Supreme Court UGC: क्या है UGC के नए नियम जिस पर हो रहा बवाल, पढ़े इस विषय पर Sc के निर्धारित किए गए पांच मुद्दे

 

नियम का कड़ाई से पालन करने का आदेश जारी

बिहार सरकार की ओर से आदेश जारी किया गया है कि प्रॉपर्टी रजिस्ट्री के नए नियम का पालन कड़ाई से होना चाहिए और इसे लागू करने का मुख्य उदेश्य बड़े लेन-देन में पारदर्शिता लाना और टैक्स की चोरी पर पूर्णतः रोक लगाना है. आपको बता दे कि अब से पहले बिहार में 30 लाख या इससे ज्यादा की प्रॉपर्टी की खरीद या बिक्री के लिए पैन कार्ड आवश्यक था. वहीं जिन लोगों के पास पैन कार्ड नहीं था, उन्हें इनकम टैक्स का फॉर्म 60 और 61 भरना होता है, लेकिन अब 10 लाख या इससे ज्यादा की डील के लिए भी पैन एक आवश्यक दस्तावेज के रूप में जरूरी है.

Read More: TrumpRx Website Launching: क्या है ट्रंप का नया प्लेटफॉर्म TrumpRx? जिसने अमेरिकी प्रशासन की नई वेबसाइट ने बढ़ाई मेडिकल स्टोर्स की बेचैनी

तहसीलों में लगा दिए गए हैं इंफोर्मेशन बोर्ड

सूत्रों कि माने तो तहसीलों में सरकार के नए नियम का पालन शुरू हो गया है. सरकारी दफ्तरों में इंफोर्मेशन बोर्ड भी लगा दिया गया है, जिससे लोगों को नए नियम का पता चले और वे पैनकार्ड लेकर आएं या बनवा लें. क्योंकि अब लोगों की प्रॉपर्टी तभी बिकेगी, जब रजिस्ट्री कराते समय वे पैन कार्ड भी जमा कराएंगे. अगर ऐसा नहीं करेंगे तो प्रॉपर्टी न बिकेगी और न ही खरीदी जाएगी. नया नियम शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में लागू होगा और उल्लंघन करने वाले का कोई कागजी काम नहीं किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button