TrumpRx Website Launching: क्या है ट्रंप का नया प्लेटफॉर्म TrumpRx? जिसने अमेरिकी प्रशासन की नई वेबसाइट ने बढ़ाई मेडिकल स्टोर्स की बेचैनी

TrumpRx Website Launching
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब एक नई रणनीति के साथ आगे बढ़ने की योजना बना रहे हैं, जिसने देशभर में दवा कंपनियों और चिकित्सा स्टोर्स के बीच घबराहट पैदा कर दी है। दरअसल, ट्रंप प्रशासन ने एक वेबसाइट ट्रम्पआरएक्स स्थापित की है, जो फरवरी में सार्वजनिक रूप से लॉन्च की जाएगी। यह वेबसाइट अमेरिकी नागरिकों को कम कीमत पर दवाइयाँ प्रदान करने के उद्देश्य से बनाई गई है, ताकि लोग महंगी दवाओं के वित्तीय बोझ से बच सकें।
वेबसाइट पर सस्ते दामों पर मिलेंगी दवाइयां
ट्रंप सरकार की और से जानकारी साझा किया गया है कि पिछले कुछ महीनों में 10 से ज्यादा दवा निर्माता कंपनियों के साथ समझौते हुए हैं, जिनके तहत कंपनियों की दवाइयों का वेबसाइट के जरिए काफी सस्ते दामों पर बेचा जाएगा. ट्रंप सरकार के इस अहम फैसले से देश की कई दवा कंपनियों और मेडिकल स्टोर्स में हाहाकार मच गए है, क्योंकि TrumpRx लॉन्च होने के बाद उनकी दवाइयों को कोई नहीं खरीदेगा और लोग मेडिकल स्टोर से भी दवाइयां खरीदना छोड़ सकते हैं, जिससे काफी ज्यादा नुकसान का सामना करना पड़ेगा।
डेमोक्रेट सांसदों ने वैधता पर क्यों? उठाए सवाल
डेमोक्रेट सांसदों ने इस वेबसाइट को लेकर सवाल भी उठाए हैं. डेमोक्रेट सांसद डिक डर्बिन, एलिजाबेथ वॉरेन और पीटर वेल्च ने स्वास्थ्य एवं मानव सेवा विभाग के इंस्पेक्टर जनरल को एक लेटर लिखा है जिसमें उन्होंने वेबसाइट और उस पर बेची जाने वाली दवाइयों की वैधता पर सवाल उठाए और चिंता जताई कि इसके जरिए मरीजों को किन डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर प्लेटफॉर्म्स पर भेजेगा? जहां गलत दवाइयां लिखी जा सकती हैं या इलाज में देरी भी हो सकती है.
Read More: Rashifal For Today : आज इन राशि वालों को मिलेगा आर्थिक लाभ, जाने 12राशियों का राशिफल
अमेरिका में 51 प्रतिशत महंगी हैं दवाइयां
अमेरिका दवाइयों का सबसे बड़ा खरीदार है, और इसी कारण ट्रंप प्रशासन ने टेनेसी राज्य में एक सर्वेक्षण कराया। इस सर्वे में पता चला कि दवाओं की कीमतों में लगभग 51 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जिसे आम जनता के लिए खरीदना संभव नहीं है, और इस वजह से इलाज की कमी के चलते कई लोगों की जान चली जाती है। ऐसे में TrumpRx की शुरुआत लोगों को राहत प्रदान कर सकती है। हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि वेबसाइट पर कौन-कौन सी दवाइयां उपलब्ध होंगी, लेकिन सरकार ने Pfizer सहित कई दवा कंपनियों के साथ सहयोग किया है।



