छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhattisgarh latest news: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में दो कुख्यात नक्सली ढेर, दोनों पर 7 लाख का था इनाम

Chhattisgarh latest news बीजापुर जिले के दक्षिण क्षेत्र अंतर्गत थाना पामेड़ के कावरगट्टा–गुंडराजगुडे़म जंगल पहाड़ी इलाके में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो कुख्यात माओवादी कैडर मारे गए।  मुठभेड़ स्थल से उनके शव बरामद किए गए हैं। मारे गए माओवादियों की पहचान ACM प्रदीप उर्फ जोगा (इनामी ₹5 लाख) और PM भीमा वेको (इनामी ₹2 लाख) के रूप में हुई है। दोनों पामेड़ एरिया कमेटी के सक्रिय सदस्य थे।

 

माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच लगातार फायरिंग

पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि माओवादियों की उपस्थिति की विशिष्ट आसूचना के आधार पर 28 जनवरी की संध्या को DRG, बस्तर फाइटर्स एवं CRPF की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। (Bijapur Naxalites Encounter) 29 जनवरी की सुबह लगभग 7 बजे से माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच लगातार फायरिंग होती रही।

 

दो वर्दीधारी माओवादियों के शव मिले

फायरिंग थमने के बाद सर्च के दौरान दो वर्दीधारी माओवादियों के शव मिले। मुठभेड़ स्थल से एक AK-47 रायफल, एक 9 एमएम पिस्टल, गोला-बारूद, विस्फोटक सामग्री एवं अन्य नक्सल सामग्री बरामद की गई है। (Bijapur Naxalites Encounter) बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पट्टिलिंगम ने बताया कि मारे गए दोनों माओवादी कई हिंसक घटनाओं में संलिप्त थे, जिनमें कावरगट्टा ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच भीमा मड़कम की हत्या भी शामिल है। क्षेत्र में अतिरिक्त बलों के साथ सघन सर्च ऑपरेशन जारी है।

 

कल्पर और मोदेमरका से 9 नग आईईडी बरामद

वहीं आज कांकेर नारायणपुर बॉर्डर पर नक्सलियों के द्वारा जवानों को नुकसान पहुंचाने बड़ी साजिश रची थी लेकिन जवानों की सतर्कता से नक्सलियों ने नापाक मंसूबे नाकाम हो गए है। जवानों ने कल्पर और मोदेमरका से 9 नग आईईडी बरामद की है। जिसे जवानों ने मौके पर ही ब्लास्ट कर निष्क्रिय कर दिया है। मौके से भारी मात्रा में फटाखे, इलेक्ट्रिक वायर समेत अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं। मामला छोटे बेतिया थाना क्षेत्र का है।

 

Chhattisgarh latest newsनक्सल विरोधी अभियान के तहत डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त टीम नक्सल गश्त पर रवाना हुई थी, इसी दौरान मोदेमरका के नदी के किनारे नक्सलियों के द्वारा आईईडी प्लांट किए जाने की सूचना पर जवानों ने सावधानी से सर्च ऑपरेशन चलाया और मौके से 3 नग आईईडी बरामद की, जिसे मौके पर ही ब्लास्ट कर निष्क्रिय कर दिया गया। इसके बाद सर्चिंग के दौरान कल्पर के जंगलों में भी जवानों ने 5- 5 किलो की 6 नग आईईडी बरामद की है, जिसे भी निष्क्रिय कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button