Chattisgarh latest news: अंबिकापुर कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप, कोर्ट परिसर की तलाशी जारी

Chattisgarh latest news छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर स्थित न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है। यह धमकी न्यायालय की आधिकारिक ई-मेल आईडी पर भेजे गए एक मेल के जरिए दी गई है। मेल मिलने के बाद प्रशासन और पुलिस महकमे में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
कोर्ट में बम धमकी से हाहाकार
धमकी की सूचना मिलते ही अम्बिकापुर न्यायालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। परिसर में आने-जाने वाले हर व्यक्ति की सघन जांच की जा रही है। पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती के साथ-साथ निगरानी भी बढ़ा दी गई है। इस मामले में आईजी दीपक झा ने धमकी भरे ई-मेल की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मेल की गंभीरता से जांच की जा रही है और साइबर टीम को भी अलर्ट कर दिया गया है। धमकी भेजने वाले की पहचान और लोकेशन का पता लगाने के लिए तकनीकी जांच जारी है।
राजनांदगांव जिला कोर्ट को बम रखने की धमकी
वहीं छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के जिला न्यायालय को बम रखने की धमकी मिलने से सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया गया है। धमकी न्यायालय की आधिकारिक ई-मेल आईडी पर भेजे गए मेल के माध्यम से दी गई थी। धमकी मिलने के तुरंत बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ते (बम स्क्वाड) मौके पर पहुंचे और न्यायालय परिसर की गहन जांच और सघन तलाशी शुरू कर दी।
जगदलपुर जिला कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी
Chattisgarh latest newsजगदलपुर जिला न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से पूरे परिसर में हड़कंप मच गया। धमकी कोर्ट के आधिकारिक ईमेल एड्रेस पर भेजे गए मेल के माध्यम से दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और न्यायालय परिसर को सील कर गहन जांच शुरू कर दी। घटना स्थल पर बस्तर एसपी शलभ सिन्हा भी मौजूद हैं और सुरक्षा और जांच की निगरानी कर रहे हैं।



