India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथा टी20 मैच आज, जानें कब और कहां देखें लाइव मैच

India vs New Zealand भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज जारी है। अब तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं और सब के सब टीम इंडिया ने अपने नाम किए हैं। अब चौथे मैच की बारी है। तीसरे और चौथे मैच के बीच दो दिन का गैप था। ये मैच आज विशाखानट्टन में खेला जाएगा। इस बीच मैच शुरू होने से पहले आपको पता होना चाहिए कि मुकाबला कितने बजे से शुरू होगा, कहीं मैच का वक्त बदला तो नहीं है।
टीम इंडिया करना चाहेगी न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ
भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ भले ही वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन टी20 मैचों की सीरीज पहले तीन मैचों में ही टीम इंडिया ने अपने नाम कर ली है। अब भारतीय टीम का लक्ष्य होगा कि विरोधी टीम का सूपड़ा साफ किया जाए, ताकि जब सात फरवरी से टी20 विश्व कप का आगाज हो तो बुलंद हौसलों के साथ मैदान पर उतरा जाए। इस बीच टीम के पास मौका है कि कुछ प्रयोग किए जाएं, ताकि विश्व कप तक कोई दिक्कत ना हो।
read more Chhattisgarh news: इस दिन छत्तीसगढ़ आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, अलर्ट मोड पर प्रशासन
शाम को सात बजे से शुरू होगा भारत बनाम न्यूजीलैंड चौथा टी20 मुकाबला
इस बीच अगर मैच शुरू होने की बात की जाए तो ये मुकाबला जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। शाम को सात बजे से मैच शुरू हो जाएगा। इससे आधे घंटे पहले यानी साढ़े छह बजे टॉस होगा। सीरीज के पहले तीन मैच भी सात ही बजे शुरू हुए थे, यानी वक्त में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। उम्मीद है कि 11 बजे से पहले ही मैच खत्म भी हो जाएगा। इसलिए कोई ज्यादा दिक्कत की बात नहीं होनी चाहिए।
न्यूजीलैंड की टीम कर सकती है पलटवार
अब तक सीरीज के जो तीन मैच खेले गए हैं, उसे टीम इंडिया ने करीब करीब एकतरफा अंदाज में जीता है। न्यूजीलैंड की टीम कहीं भी नजर नहीं आई। लेकिन टीम मजबूत है, इसमें कोई शक नहीं। ऐसे में न्यूजीलैंड की टीम अचानक पलटवार करे तो कोई ताज्जुब की बात नहीं होनी चाहिए। इसके बाद आखिरी मैच के बारे में भी अभी से जान लीजिए। सीरीज का आखिरी मुकाब 31 जनवरी को खेला जाएगा। इसके बाद फरवरी में टी20 विश्व कप 2026 का आगाज हो जाएगा।
कहां देखें लाइव
भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। मोबाइल और ऑनलाइन दर्शक JioHotstar पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे।
न्यूजीलैंड की टीम: डेवोन कॉन्वे, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जैकब डफी, जेम्स नीशम, माइकल ब्रेसवेल, लॉकी फर्ग्यूसन, जैकरी फॉल्क्स, बेवन जैकब्स।
India vs New Zealandभारत की टीम: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह।


