छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CSPDCL Recruitment 2026: छत्तीसगढ़ में बिजली विभाग में निकली इतने पदों पर भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन

CSPDCL Recruitment 2026 अगर आप छत्तीसगढ़ में रहते हैं और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। दरअसल, छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (CSPGCL) ने युवाओं के लिए सरकारी क्षेत्र में ट्रेनिंग का बेहतरीन अवसर प्रदान किया है। कंपनी ने 245 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी निर्धारित की गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cspc.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

 

CSPDCL Recruitment 2026 जारी अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ के विभिन्न बिजली संयंत्रों में एक वर्ष की अवधि के लिए अप्रेंटिस ट्रेनिंग दिया जाएगा। ITI ट्रेड अप्रेंटिंस के 105 पद, ग्रेजुएट अप्रेंटिस के 85 पद, डिप्लोमा अप्रेंटिस के 55 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। आवेदन करने के लिए पद के अनुसार, आईटीआई/डिप्लोमा/ग्रेजुएशन की डिग्री की आवश्यकता होगी। सबसे खास बात य़ह है कि इसमें आवेदन करने वाला उम्मीदवार छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए।

 

चयन प्रक्रिया और स्टाईपेंड (CG Vidhyut Vibhag Bharti)

CSPDCL Recruitment 2026 उम्मीदवारों का चयन उनकी शैक्षणिक योग्यता (डिग्री/डिप्लोमा/आईटीआई) में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर किया जाएगा। इसमें कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। चयनित प्रशिक्षुओं को सरकार के नियमानुसार हर महीने एक निश्चित ‘स्टाइपेंड’ दिया जाएगा, जो उनके ट्रेड और योग्यता पर निर्भर करेगा।

 

पदों की डिटेल्स

कुल 245 पदों को तीन मुख्य श्रेणियों में विभाजित किया गया है:

 

ग्रेजुएट अपरेंटिस (इंजीनियरिंग): मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और सिविल जैसे विषयों में डिग्री धारकों के लिए।

 

डिप्लोमा अपरेंटिस (तकनीशियन): संबंधित विषयों में डिप्लोमा करने वाले उम्मीदवारों के लिए।

 

आईटीआई अपरेंटिस: फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर और अन्य तकनीकी ट्रेडों के लिए।

 

read more UGC New Rules: क्या है UGC का नया नियम? जानिए इसको लेकर देश भर में क्यों मचा है बवाल

 

 

ऐसे करें आवेदन (Chhattisgarh Bijli Vibhag Bharti)

CSPDCL Recruitment 2026आईटीआई उम्मीदवारों के लिए नैप्स (NAPS) पोर्टल पर और डिप्लोमा/ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए नैट्स (NATS)

पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें।

अप्रेंटिस आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें।

मांगे गए डिटेल्स दर्ज करें।

जरूरी डॉक्यूमेंट्स की सेल्फ वेरिफाइड कॉपी अटैच करें।

फॉर्म को पूरी तरह से भरकर इस पते पर भेजें

कार्यालय/मुख्य अभियंता/कार्यपालक निदेशक (प्रशिक्षण)

विद्युत उत्पादन प्रशिक्षण संस्थान

छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड

कोरबा पूर्व, जिला-कोरबा, छत्तीसगढ़ 495677

Related Articles

Back to top button