टेक्नोलोजी

Vivo X200: 50MP कैमरा के साथ Vivo X200T भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Vivo X200 सीरीज का एक और फोन भारत में लॉन्च हो गया है। वीवो का यह फोन दमदार फीचर्स के साथ आता है। कंपनी लंबे समय से इस फ्लैगशिप फोन को टीज कर रही थी। Vivo X200T में कंपनी ने 50MP कैमरा, 512GB जैसे फीचर्स दिए हैं। फोन में सर्कुलर डिजाइन वाला कैमरा मिलेगा। इस सीरीज के अन्य मॉडल की तरह इसमें भी Zeiss कैमरा दिया गया है। आइए, जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में…

 

Vivo X200T की कीमत

वीवो का यह फोन भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 12GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 512GB में पेश किया है। फोन की शुरुआती कीमत 59,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 69,999 रुपये में आता है। कंपनी ने फोन का प्री-ऑर्डर शुरू कर दिया है। इस फोन की सेल 6 फरवरी को आयोजित की जाएगी। कंपनी फोन को बुक करने पर 5,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

 

Read more India-EU Summit 2026: भारत और EU के बीच हुई ऐतिहासिक ट्रेड डील, मैन्युफैक्चरिंग और कारोबारी ही नहीं आम आदमी की जेब तक पहुंचेगा सीधा फायदा

 

12GB RAM + 256GB – 59,999 रुपये

12GB RAM + 512GB – 69,999 रुपये

Vivo X200T के फीचर्स

वीवो का यह फ्लैगशिप फोन दमदार फीचर्स से लैस है। इसमें 6.67 इंच का दमदार FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन का डिस्प्ले 5000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है और इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। Vivo X200T में MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर मिलता है, जिसके साथ 12GB रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा।

 

read more India-EU Summit 2026: भारत और EU के बीच हुई ऐतिहासिक ट्रेड डील, मैन्युफैक्चरिंग और कारोबारी ही नहीं आम आदमी की जेब तक पहुंचेगा सीधा फायदा

 

Vivo X200इस फोन में 6200mAh की दमदार बैटरी दी गई है। फोन में 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 40W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। वीवो का यह फोन Android 16 पर बेस्ड Origin OS 6 पर काम करता है। इसके बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50MP का मेन, 50MP का अल्ट्रा वाइड और 50MP का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा मिलता है। यह फोन IP68 और IP69 रेटेड है, जिसकी वजह से पानी में डूबने और धूल-मिट्टी में ये खराब नहीं होगा।

 

डिस्प्ले- 6.67 इंच FHD+ AMOLED

प्रोसेसर- MediaTek Dimensity 9400+

स्टोरेज- 12GB RAM, 512GB

बैटरी- 6200mAh, 90W, 40W

कैमरा- 50MP + 50MP + 50MP, 32MP

OS- Android 16, OriginOS 6

Related Articles

Back to top button