रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: खबर चली तो खुली आंखें अपने ही इलाके में चल रहे थे अवैध भट्ठे, तब जाकर जागा किरोड़ीमल नगर पंचायत अमला

किरोड़ीमल नगर में नियमों की धज्जियां, अवैध ईंट भट्ठों का खुला खेल

Raigarh News:  किरोड़ीमल नगर। किरोड़ीमल नगर पंचायत क्षेत्र में वर्षों से अवैध ईंट भट्ठों का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। चंद्र ब्रदर्स और प्रजापति ब्रदर्स के नाम से चर्चित इन भट्ठों पर आरोप है कि इन्होंने सारे नियम-कायदों को ताक पर रखकर लाखों-लाख ईंटें तैयार कर लीं, लेकिन जिम्मेदारों को इसकी भनक तक नहीं लगी।

Read More: Walnuts For Cholesterol: कोलेस्ट्रॉल घटाने के लिए रोज खाएं अखरोट, जानें खाने का सही तरीका

दिलचस्प बात यह है कि जब इस मामले को लेकर खबर प्रकाशित हुई, तब जाकर नगर पंचायत के सीएमओ साहब को पता चला कि उनके ही क्षेत्र में अवैध ईंट भट्ठे चल रहे हैं। सवाल यह उठता है कि आखिर इतने बड़े पैमाने पर चल रहे कारोबार से अब तक प्रशासन अनजान कैसे रहा?

बेखौफ कारोबार, जमीन किसी की—भट्ठा किसी का
मौके पर पहुंचे हमारे संवाददाता ने जब पड़ताल की तो सामने आया कि इन भट्ठों को राहुल प्रजापति, चेतन चंद्र और बाबूलाल प्रजापति जैसे नामों से जुड़े लोग संचालित कर रहे हैं। हैरानी की बात यह भी है कि जिन जमीनों पर भट्ठे लगे हैं, वे जमीन किसी और की बताई जा रही है, जबकि भट्ठा कोई और चला रहा है।

*क्या कहते हैं किरोड़ीमल नगर के सीएमओ*

जब इस संबंध में हमारे संवाददाता ने किरोड़ीमल नगर पंचायत के सीएमओ से बात की, तो उन्होंने बताया कि
“RI के साथ नगर पंचायत की टीम को मौके पर भेजा गया था। जांच में चार अवैध ईंट भट्ठे संचालित पाए गए हैं। जमीन किसी और की है और भट्ठा लगाने वाले अलग लोग हैं। इसकी जानकारी हमने मौखिक रूप से तहसीलदार को दे दी है और जल्द ही लिखित सूचना भी भेजी जाएगी।”

Read More: Chhattisgarh News: इंसानियत शर्मसार; छत्तीसगढ़ में पैसों के लिए मां-नवजात को बंधक बनाकर रखा, महज 15 हजार के लिए 6 दिन तक रोका

*अब बड़ा सवाल—कब होगी कार्रवाई?*

अब देखना यह है कि प्रशासन कब तक कागजी कार्रवाई से आगे बढ़ता है और जमीन पर असल एक्शन कब नजर आता है। क्या अवैध भट्ठों पर त्वरित कार्रवाई होगी या फिर मामला फाइलों में ही सिमट कर रह जाएगा इस पर पूरे नगर की नजरें टिकी हैं।

Related Articles

Back to top button