PM Modi News: PM मोदी ने युवाओं को दी नौकरी की सौगात, रोजगार मेले में बांटे 61,000 नियुक्ति पत्र

PM Modi News प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 18वें रोजगार मेले के तहत देश भर के 61,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियों के अपॉइंटमेंट लेटर वितरित किए. इस दौरान उन्होंने लोगें को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि भारत कई देशों के साथ व्यापार और आवागमन संबंधी समझौते कर रहा है. ये व्यापार समझौते देश के युवाओं के लिए नए अवसर लेकर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि डिजिटल मीडिया ऐसे अनेक क्षेत्रों में भारत एक ग्लोबल हब बनता जा रहा है.
पीएम मोदी ने कहा कि साल 2026 का आरंभ आपके जीवन में नई खुशियों का आरंभ कर रहा है. इसके साथ ही जब बसंत कल ही गई है तो आपके जीवन में भी ये नई बसंत का आरंभ हो रहा है. आपको ये समय संविधान के प्रति अपने दायित्वों से भी जोड़ रहा है। संयोग से इस समय देश में गणतंत्र का महापर्व चल रहा है.
उन्होंने कहा कि कल 23 जनवरी को हमने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर पराक्रम दिवस मनाया. अब कल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस है. फिर उसके बाद 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस है. आज का दिन भी विशेष है. आज के दिन हमारे संविधान ने जन-गण-मन को राष्ट्रीय गान और वंदे मातरम् को राष्ट्रीय गीत के रूप में अपनाया था.
नौजवान जीवन की नई शुरुआत कर रहे- मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आज के इस महत्वपूर्ण दिन देश के 61,000 से अधिक नौजवान जीवन की नई शुरुआत कर रहे हैं. आज आप सभी को सरकारी सेवाओं के नियुक्ति पत्र मिल रहे हैं. ये एक तरह से नेशन बिल्डिंग का invitation लेटर है। यह विकसित भारत के निर्माण को गति देने का संकल्प पत्र है.
आगे कहा कि बीते वर्षों में रोजगार मेला एक institution बन गया है. इसके जरिए लाखों युवाओं को सरकार के अलग-अलग विभागों में नियुक्ति पत्र मिल चुके हैं. आज भारत, दुनिया के सबसे युवा देशों में से एक है. हमारी सरकार का निरंतर प्रयास है कि भारत की युवा शक्ति के लिए देश-दुनिया में नए-नए अवसर बनें.
भारत एक ग्लोबल हब बनता जा रहा है- PM
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज भारत सरकार, अनेक देशों से trade और mobility agreement कर रही है. ये trade agreement भारत के युवाओं के लिए अनेकों नए अवसर लेकर आ रहे हैं. डिजिटल मीडिया ऐसे अनेक क्षेत्रों में भारत एक ग्लोबल हब बनता जा रहा है. भारत की क्रिएटर इकोनॉमी बहुत तेज गति से बढ़ रही है.
read more Bank Holiday: कल से लगातार 3 दिन बंद रहेंगे बैंक; नहीं होगा कोई कामकाज, SBI ने जारी किया नोटिस..
उन्होंने कहा कि तेजी से बदलती टेक्नोलॉजी के इस दौर में देश की जरूरतें और प्राथमिकताएं भी तेजी से बदल रही हैं. इस तेज बदलाव के साथ आपको खुद को अपग्रेड करते रहना है. मुझे खुशी है कि इतने कम समय में करीब डेढ़ करोड़ सरकारी कर्मचारी iGOT के इस प्लेटफार्म से जुड़कर खुद को नए सिरे से ट्रेंड कर रहे हैं, इम्पॉवर कर रहे हैं. हम सभी के लिए एक मंत्र है- नागरिक देवो भव:
PM Modi Newsआगे कहा कि आज देश reform express पर चल पड़ा है. इसका उद्देश्य, देश में जीवन और कारोबार, दोनों को आसान बनाने का है. आज के इस आयोजन में 8 हजार से ज्यादा बेटियों को भी नियुक्ति पत्र मिले हैं. बीते 11 वर्षों में देश के वर्कफोर्स में, वीमेन पार्टिसिपेशन में करीब करीब दोगुनी बढ़ोतरी हुई है.



