Bank Holiday: कल से लगातार 3 दिन बंद रहेंगे बैंक; नहीं होगा कोई कामकाज, SBI ने जारी किया नोटिस..

Bank Holiday अगर आप भी बैंक से जुड़े काम करवाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, कल से तीन दिनों तक बैंक बंद रहने वाले हैं। ऐसे में अगर आपको चेक क्लियर कराना है, पासबुक अपडेट करानी है या ब्रांच से जुड़ा कोई काम है, तो पहले ही निपटा लें।
लगातार 3 दिन बैंकिंग सेवाएं प्रभावित होने की संभावना
Bank Holiday News: कल यानी रविवार है, सप्ताहिक छुट्टी के चलते कल बैंकों में काम नहीं होगा। जिसके बाद 26 जनवरी गणतंत्री दिवस की वजह से नेशनल हॉलीडे है। अब 27 जनवरी को बैंक यूनियनों देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है, जिससे बैंकिंग सेवाओं पर असर पड़ने की आशंका है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में लगातार 3 दिन तक कामकाज प्रभावित होगा। ऐसे में ग्राहकों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
बैंक यूनियनों ने क्यों बुलाई हड़ताल
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) और ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (AIBOA) ने संयुक्त रूप से 27 जनवरी को अखिल भारतीय बैंक हड़ताल की घोषणा की है। यूनियनों की प्रमुख मांगों में सप्ताह में पांच दिन कामकाज की व्यवस्था लागू करना, वेतन संशोधन और कर्मचारियों से जुड़े अन्य लंबित मुद्दों का समाधान शामिल है।
बैंक कब-कब बंद रहेंगे?
उत्तर: 25 जनवरी (रविवार), 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) और 27 जनवरी (हड़ताल) को बैंक बंद रहेंगे।
SBI ने देर रात जारी किया नोटिस
SBI ने अपने ऑफिसियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक नोटिस जारी कर बताया कि ‘बैंक यूनियनों ने 26 जनवरी की आधी रात के बाद से 27 जनवरी तक हड़ताल का ऐलान किया है. हालांकि, सामान्य कामकाज जारी रखने के लिए व्यवस्थाएं की है, लेकिन हड़ताल के चलते शाखाओं में कामकाज प्रभावित हो सकता है.’
डिजिटल सेवाएं रहेंगी चालू
SBI ने ग्राहकों से अपील की है कि वे असुविधा से बचने के लिए डिजिटल सेवाओं का इस्तेमाल करें. बैंक ने बताया कि नेट बैंकिंग, YONO ऐप और UPI सेवाएं पूरी तरह से चालू रहेंगी. ग्राहक इन सेवाओं के जरिए जरूरी लेन-देन कर सकते हैं.
read more Raigarh News: लेबल बदलकर दही व कॉटेज एनालॉग बेचने के मामले को प्रशासन ने लिया संज्ञान
हड़ताल किसने बुलाई है?
Bank Holiday: यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) और ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (AIBOA) ने।



