बिजनेस

Bank Holiday Today: क्या आज शनिवार को पूरे देश के बैंक बंद हैं या खुले हैं? यहां देखें लिस्ट

Bank Holiday Today आज 24 जनवरी को शनिवार है. लोग इस बात को लेकर कन्फ्यूज हैं कि आज बैंक बंद रहेंगे या नहीं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) पहले से ही बैंक छुट्टियों की एक लिस्ट जारी करता है, जिसमें बताया जाता है कि किन शहरों में किन दिनों और किन कारणों से बैंक बंद रहेंगे. इसलिए, बैंक जाने से पहले, RBI की बैंक छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें. अब, आइए आज, 24 जनवरी की बैंक छुट्टियों के बारे में बात करते हैं.

 

आज इस महीने का चौथा शनिवार है. जैसा कि आप जानते होंगे, हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को पूरे देश में बैंक बंद रहते हैं. इसलिए, चौथे शनिवार के कारण आज, 24 जनवरी को पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.

 

 

जनवरी में अब कब-कब छुट्ट‍ियां

जनवरी 2026 के अब केवल कुछ ही दिन बचे हैं. लेक‍िन इसमें भी कई छुट्ट‍ियां हैं. आज 24 जनवरी को महीने का चौथा शनिवार होने के कारण कई सरकारी दफ्तर, बैंक और स्कूल (जो शनिवार की छुट्टी रखते हैं) बंद हैं. कल 25 जनवरी को रविवार है यानी साप्ताहिक अवकाश का द‍िन है. 26 जनवरी (सोमवार) को गणतंत्र दिवस (Republic Day) है, जो एक राष्ट्रीय अवकाश (National Holiday) है, इस दिन पूरे देश में स्कूल, कॉलेज, बैंक और दफ्तर बंद रहेंगे.

 

यह भी पढ़ें : Rashifal: वृश्चिक राशि वालों आज का दिन आपके लिए धन-धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है, पढ़िए दैनिक राशिफल

 

बता दें क‍ि उत्तर भारत के कई राज्यों (जैसे दिल्ली, यूपी, हरियाणा) में कड़ाके की ठंड और शीतलहर (Cold Wave) के कारण भी कई प्राथमिक स्कूलों में 25 जनवरी तक छुट्टियां घोषित हैं.

 

बैंक हॉलिडे (Bank Holidays):

बैंकों के लिए यह एक लॉन्ग वीकेंड की तरह है:

 

24 जनवरी: चौथा शनिवार (अवकाश)

25 जनवरी: रविवार (अवकाश)

26 जनवरी: गणतंत्र दिवस (राष्ट्रीय अवकाश)

बैंक कब खुलेंगे?

Bank Holiday Todayअब बैंक सीधे 27 जनवरी (मंगलवार) को खुलेंगे. छुट्ट‍ियों के दौरान आप ऑनलाइन यूपीई और नेट बैंक‍िंग जैसी सुव‍िधाओं का लाभ ले सकते

Related Articles

Back to top button