Trending News In CG: गणतंत्र दिवस पर जिले में सांसद करेंगे ध्वजारोहण, मुख्यमंत्री के संदेश का होगा वाचन

Trending News In CG: एमसीबी, 23 जनवरी 2026
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2026 के पावन अवसर पर जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में भव्य एवं गरिमामय मुख्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिला मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराने का दायित्व सांसद को सौंपा गया है। राज्य शासन के निर्णय के तहत 26 जनवरी 2026 को आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में रायगढ़ सांसद श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। वे जिला मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर गणतंत्र दिवस समारोह की अगुवाई करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का संदेश वाचन के माध्यम से आमजन तक पहुँचाया जाएगा।
शासन के निर्देशानुसार गणतंत्र दिवस समारोह पूर्ण गरिमा, अनुशासन एवं राष्ट्रीय भावना के साथ आयोजित किया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा समारोह की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है, ताकि कार्यक्रम सुव्यवस्थित, सुचारु एवं स्मरणीय बन सके। समारोह के दौरान परेड, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां एवं देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों के आयोजन की भी संभावना है। गणतंत्र दिवस संविधान, लोकतंत्र एवं स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान को स्मरण करने का महत्वपूर्ण अवसर है। जिले में आयोजित यह मुख्य समारोह प्रशासनिक, सामाजिक एवं राष्ट्रीय चेतना की दृष्टि से विशेष महत्व रखता है। जिला प्रशासन ने आम नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों-कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं सामाजिक संगठनों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर राष्ट्रीय पर्व को उत्साह, उल्लास एवं सम्मान के साथ मनाने की अपील की है।



