बिजनेस

Svanidhi Credit Card: PM मोदी ने गरीबों के लिए लॉन्च किया PM SVANidhi Credit Card; UPI से भी होगा लिंक, जानिए कैसे करें Apply?

Svanidhi Credit Card: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 23 जनवरी को गरीबों को एक बड़ी सौगात दी है. उन्होंने आज केरल में पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया. इसी के साथ पीएम ने 4 नई ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई. तिरुवनंतपुरम में आयोजित एक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने 3 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन और 1 त्रिशूर गुरुवायूर पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई.

 

पीएम मोदी ने जो पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है उसे यूपीआई से भी लिंक किया जा सकता है. इसमें लोगों को ब्याज मुक्त रिवॉल्विंग क्रेडिट सुविधा मिलेगी. साथ ही इस कार्ड से देश भर के स्ट्रीट वेंडर्स, स्ट्रीट कार्ट चलाने वालों और फुटपाथ पर सामान बेचने वालों को बहुत फायदा होगा. आपको ये कार्ड बैंक में मिलेगा और अगर आप एक स्ट्रीट वेंडर हैं तो आप इस कार्ड का लाभ उठा सकते हैं.

 

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड देशभर के गरीबों के कल्याण में मदद करेगा. बता दें कि यह कार्ड उन स्ट्रीट वेंडर्स के लिए है, जिन्होंने अपने पहले दो पीएम स्वनिधि लोन सफलतापूर्वक चुका दिए हैं. पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड रोजाना के खर्चों के लिए ऑन-डिमांड, फ्लेक्सिबल क्रेडिट देता है, जिसकी शुरुआती लिमिट ₹10,000 तक है (बाद में यह ₹30,000 तक बढ़ जाएगी) और इसकी वैलिडिटी 5 साल है. यह रिवॉल्विंग क्रेडिट देकर मुख्य माइक्रो-क्रेडिट स्कीम को सपोर्ट करता है.

 

जानें क्या है पीएम स्वनिधि योजना

पीएम स्वनिधि योजना एक सेंट्रल सेक्टर माइक्रो क्रेडिट योजना है, जिसे 1 जून 2020 को आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा स्ट्रीट वेंडर्स को मदद देने के लिए शुरू किया गया था. यह योजना ₹10,000 का वर्किंग कैपिटल बिना गारंटी वाला लोन देती है, जिसके बाद ₹20,000 और ₹50,000 के लोन पर 7% ब्याज सब्सिडी मिलती है. यह योजना स्ट्रीट वेंडर्स के बीच डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देकर भारत में डिजिटल पहुंच बढ़ाने पर फोकस करती है. डिजिटल ट्रांजैक्शन अपनाने के लिए, स्ट्रीट वेंडर्स को हर महीने ₹100 तक का कैशबैक दिया जाता है.

 

read more Chhattisgarh latest news: लाल आतंक को तगड़ा झटका, छत्तीसगढ़ में 47 लाख के इनामी 9 खूंखार नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

 

 

Svanidhi Credit Cardयह कार्ड जारी होने के बाद 5 साल की अवधि के लिए वैध होगा. वहीं, इस कार्ड पर विदेशी मुद्रा के लेनदेन की अनुमति नहीं है. शराब, जुआ, विदेशी एयरलाइंस से जुड़े बिजनेस के लिए ये कार्ड मान्य नहीं है. इस कार्ड के लिए आवेदक की उम्र 21 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

 

Svanidhi Credit Cardपीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए लगेंगे ये दस्तावेज

1. आधार कार्ड

2. पैन कार्ड

3. स्ट्रीट वेंडर होने का प्रमाणपत्र

4. बचत बैंक खाते का विवरण

5. वर्तमान पता प्रमाण पत्र

Related Articles

Back to top button