Vande Bharat Sleeper booking: वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के लिए बुकिंग शुरू, जानें कब से आम लोग कर सकेंगे सफर

Vande Bharat Sleeper booking कामख्या से हावड़ा के बीच शुरू हुई देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन से आम लोग 22 जनवरी से सफर कर सकेंगे, जिसके लिए बुकिंग चालू कर दी गई है। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम यानी आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, आम लोग 22 जनवरी से इस ट्रेन से सफर कर सकेंगे। इसके लिए ट्रेन रिजर्वेशन शुरू कर दिया गया है। वेबसाइट के मुताबिक, खास बात यह है कि खबर लिखे जाने तक कामाख्या से हावड़ा के लिए 26 जनवरी को 12 वेटिंग टिकट (WL12) भी शो कर रहा है।
कितना है किराया और स्टॉपेज
कामाख्या से हावड़ा के लिए ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, AC 3 के लिए किराया 2435 रुपये, AC 2 में 3145 रुपये और एसी फर्स्ट क्लास में 3855 रुपये है। ट्रेन संख्या 27576 कामाख्या से 18 बजकर 15 मिनट पर प्रस्थान करेगी और यह 14 घंटे की यात्रा के बाद 8 बजकर 15 मिनट पर हावड़ा पहुंचेगी। इस बीच में यह ट्रेन रंगिया जंक्शन, न्यू बोंगाईगांव, न्यू अलीपुरद्वार, न्यू कूच बिहार, जलपाईगुड़ी रोड, न्यू जलपाईगुड़ी, अलुबारी रोड, मालदा टाउन, न्यू फरक्का जंक्शन, अजीमगंज जंक्शन, कटवा, नबद्वीप धाम, बंदेल जंक्शन पर रुकती हुई हावड़ा पहुंचेगी।

Vande Bharat Sleeper bookingअसम स्थित एक लग्ज़री हॉस्पिटैलिटी ब्रांड ने भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के लिए कैटरिंग कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है। इसके साथ ही यह पूर्वोत्तर भारत की पहली हॉस्पिटैलिटी कंपनी बन गई है, जो देश की इस प्रीमियम ओवरनाइट ट्रेन सेवा में अपनी खास और क्यूरेटेड क्यूज़ीन यात्रियों को परोसेगी। कैटरिंग कॉन्ट्रैक्ट के तहत यात्रियों को उच्च गुणवत्ता वाला भोजन, क्षेत्रीय स्वाद और प्रीमियम डाइनिंग अनुभव मिलेगा। इस पहल से भारतीय रेलवे की प्रीमियम सेवाओं में विविधता आएगी और स्थानीय स्वादों को राष्ट्रीय मंच पर पहचान मिलेगी।



