देश

Train Accident News: बड़ा ट्रेन हादसा, दो हाई-स्पीड ट्रेनों की टक्कर से 21 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा घायल

Train Accident News दक्षिणी स्पेन  में दो तेज रफ्तार ट्रेनों की आपस में भिड़ंत  हो गई। जिसमें कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और 73 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह दुर्घटना कॉर्डोबा प्रांत के आदमूज के पास हुई, जिसके चलते मैड्रिड और अंडालूसिया के बीच रेल सेवाएं निलंबित कर दी गईं। जानकारी के मुताबिक मलागा से मैड्रिड जा रही एक ट्रेन पटरी से उतर गई और सामने से आ रही दूसरी ट्रेन से टकरा गई। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक दोनों ट्रेनों में लगभग 500 यात्री सवार थे।

 

मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका

स्पेनिश रेल ऑपरेटर एडीआईएफ ने बताया कि रविवार को दक्षिणी स्पेन में एक तेज रफ्तार ट्रेन पटरी से उतर गई और विपरीत दिशा से आ रही ट्रेन से टकरा गई। आपातकालीन सेवाओं ने बताया कि इस टक्कर में 20 लोगों की मौत हो गई और 73 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई गई है। गार्डिया सिविल के दो अधिकारियों ने फोन और टेक्स्ट मैसेज के जरिए एसोसिएटेड प्रेस को मृतकों की संख्या की पुष्टि की। उन्होंने पुलिस नियमों के अनुसार नाम न छापने की शर्त पर बात की।

 

 

 

पटरी से उतरकर दूसरी ट्रेन से जा टकराई रेल

एडीआईएफ के अनुसार मलागा और मैड्रिड के बीच चलने वाली शाम की ट्रेन पटरी से उतर गई और मैड्रिड से दक्षिणी स्पेन के एक अन्य शहर हुएलवा जा रही ट्रेन से टकरा गई। जिस प्रांत अंडालूसिया में यह दुर्घटना हुई, वहां की आपातकालीन सेवाओं ने बताया कि 20 लोगों की मौत हो गई है और 75 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सिविल गार्ड के मुताबिक कई लोग अभी भी डिब्बों के अंदर फंसे हुए हैं। बचाव अभियान जारी है और आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर मौजूद हैं। इधर, हादसे के बाद मैड्रिड के अस्पतालों को भी अलर्ट पर रखा गया है। 73 घायल यात्रियों को छह अलग-अलग अस्पतालों में ले जाया गया है।

 

हाई-स्पीड सेवाएं निलंबित

Train Accident Newsदुर्घटना के बाद मैड्रिड और अंडालूसिया के बीच चलने वाली हाई-स्पीड रेल सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा एहतियात के तौर पर रास्ते में चल रही सभी ट्रेनों को उनके शुरुआती बिंदु पर वापस भेज दिया गया है। रेड क्रॉस ने कॉर्डोबा से एम्बुलेंस और जैन से तीन और एम्बुलेंस भेजीं। इसने दोनों ट्रेनों के यात्रियों के लिए आवश्यक आपूर्ति की व्यवस्था भी की

Related Articles

Back to top button