देश

Kathua Encounter: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को सेना ने घेरा

Kathua Encounter जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के सिंगपोरा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी समूह के फंसे होने की संभावना है। गोलीबारी जारी है। सुरक्षाबलों की तरफ से आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है।

गौरतलब है कि आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है, फिर भी आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। आतंकी, भारत के खिलाफ लगातार साजिशें रचते रहते हैं लेकिन भारतीय जवानों की तरफ से उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जाता है।

 

 

हालही में कठुआ में 3 आतंकी ठिकानों का भंडाफोड़ हुआ था

हालही में कठुआ में पुलिस ने तीन आतंकी ठिकानों का भंडाफोड़ किया था। इस दौरान देसी घी से लेकर बादाम तक तमाम सामान मिला था। हालांकि इस दौरान आतंकी, जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले थे। इस दौरान सुरक्षाबलों का एक जवान घायल भी हुआ था।

इससे पहले राजौरी सेक्टर में ड्रोन दिखा था, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया था और भारतीय सेना ने गोलीबारी की थी। सूत्रों के अनुसार, ये जानकारी मिली थी कि ड्रोन की यह गतिविधि सीमा पार से निगरानी या किसी संदिग्ध उद्देश्य से की जा रही हो सकती है।

 

read more Share market: जनवरी में विदेशी निवेशकों का बड़ा एग्जिट! 22,500 करोड़ रुपये निकाले, क्या अब खतरे में है शेयर बाजार?

 

 

Encounterजनवरी की शुरुआत में ही आतंकी रफीक नाई उर्फ सुल्तान के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई थी। इस दौरान उसकी 10 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क कर दी गई थी। अधिकारियों ने बताया था कि यह संपत्ति 4 मरला और 02 सरसाई कृषि भूमि थी। यह मेंढर तहसील के नक्का मझारी इलाके के गांव नर में स्थित थी।

Related Articles

Back to top button