Raigarh News: पीएम श्री स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोड़ातराई में पहली बार भव्य एलुमनी मीट, पुरानी यादों में लौटा पूरा परिसर

Raigarh News: *पीएम श्री स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोड़ातराई में पहली बार पूर्व छात्र मिलन (एलुमनी मीट) समारोह का भव्य आयोजन किया गया जिसमें पुरानी यादें हुईं ताजा*: डॉक्टर, इंजीनियर और समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सेवारत पूर्व छात्रों ने अपना अनुभव साझा किए।

विद्यालय के प्रांगण में बीते दिनों पहली बार पूर्व छात्र मिलन समारोह (Alumni Meet 2025-26) का ऐतिहासिक आयोजन किया गया। 16 जनवरी 2026 को आयोजित इस गौरवशाली कार्यक्रम में विद्यालय के विभिन्न दशकों के बैचों से आए पूर्व छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने सुनहरे स्कूली दिनों की यादों को साझा किया।
समारोह का शुभारंभ पूर्व छात्र छात्राओं को प्रवेश द्वार से जशपुरिया नृत्य के साथ सभी का तिलक लगाकर स्वागत किया गया एवं माँ सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री अजय सिन्हा जी ने सभी पूर्व छात्रों का आत्मीय स्वागत करते हुए कहा कि “पूर्व छात्र किसी भी शिक्षण संस्थान की असली पूंजी होते हैं। उनकी सफलता और समाज में उनका योगदान ही विद्यालय के लिए सबसे बड़ा गौरव है।”
अतिथियों और पूर्व छात्रों की गरिमामयी उपस्थिति:
कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी सह समग्र शिक्षा रायगढ़ से डी.एम.सी. आलोक स्वर्णकार एवं ए.पी.सी. अभय श्रुति पाण्डेय, SMDC सदस्य एवं पहल समिति के सदस्य भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। समारोह में कोंडातराई सहित लोहरसिंह, जकेला, डूमरपाली एवं आसपास के अंचलों से बड़ी संख्या में पूर्व छात्र छात्राएं पहुँचे। प्रमुख रूप से सेतराम साव, जगदीश चौधरी,दिनेश पटेल, लक्ष्मीकांत पटेल, गोपी चौधरी, डोल नारायण नायक, कपूर चंद गुप्ता, बालमुकुंद पटेल, सविता सिंह, सुधा गुप्ता, दिनेश नायक, विक्रम गणतिया, देवनारायण पटेल, सेतकुमार पटेल, अंजना पटेल, माया चौधरी, डिलेश्वर पटेल, लोचन पटेल, रेखा नायक, ममता साहू, प्रतिमा नायक और केशव मानिकपुरी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

*अनुभव साझा कर वर्तमान छात्रों को किया प्रेरित:*
विभिन्न क्षेत्रों (चिकित्सा, इंजीनियरिंग, शिक्षा व प्रशासन) में कार्यरत पूर्व छात्रों ने मंच से अपनी सफलता की कहानियाँ साझा कीं और बताया कि किस तरह इस विद्यालय की नींव ने उन्हें आज इस मुकाम तक पहुँचाया है। कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा दी गई सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया।
प्राचार्य श्री सिन्हा जी ने विद्यालय की भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की। इस दौरान सर्वसम्मति से ‘एलुमनी मीट एसोसिएशन’ का गठन करने का निर्णय लिया गया, ताकि पूर्व छात्र निरंतर विद्यालय के विकास और वर्तमान छात्रों के करियर मार्गदर्शन में अपना सहयोग दे सकें।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त कर्मचारी व्याख्याता, शिक्षक-शिक्षिकाओं, कार्यालयीन स्टाफ तथा छात्र-छात्राओं का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम का सफल संचालन व्याख्याता नंदराम साव एवं सुश्री अपराजिता पटनायक द्वारा किया गया। अंत में व्याख्याता रामसागर पटेल ने सभी अतिथियों, शिक्षकों, कर्मचारियों और पूर्व छात्रों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। इस मिलन समारोह ने न केवल पुरानी यादें ताजा कीं, बल्कि विद्यालय और छात्रों के बीच एक मजबूत सेतु का निर्माण भी किया।



