खेल

IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

IND vs NZ न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने ODI सीरीज में जबरदस्त पलटवार किया है। राजकोट में खेले गए दूसरे ODI मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया है। इस तरह 3 मैचों की ODI सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। इससे पहले टीम इंडिया ने वडोदरा में खेले गए पहले मैच में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की लीड हासिल की थी। अब न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज करने के साथ ही सीरीज में बराबरी हासिल कर ली है। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने भारतीय सरजमीं पर नया इतिहास बना दिया है। न्यूजीलैंड ने भारत में ODI क्रिकेट में सबसे बड़ा सफल रन चेज का रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले न्यूजीलैंड का भारत में सबसे बड़ा सफल रन चेज 281 रन था, जो साल 2017 में वानखेड़े में आया था।

 

केएल राहुल की मेहनत गई बेकार

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 284 रन बनाए। भारत को यहां तक पहुंचाने में केएल राहुल का अहम योगदान रहा। राहुल ने 92 गेंद में 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 112 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने मुश्किल घड़ी में यह पारी खेली और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। भारत के स्कोर का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने सलामी जोड़ी के बुरी तरह फेल होने के बावजूद 285 रनों का लक्ष्य 48वें ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

 

भारतीय गेंदबाजों ने किया निराश

धाकड़ बल्लेबाज डेरिल मिचेल न्यूजीलैंड की इस धमाकेदार जीत के हीरो रहे, जिन्होंने शानदार शतक जड़ा और नाबाद लौटे। मिचेल ने 134 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस शतकीय पारी में 10 चौके और 2 छक्के जड़े। मिचेल को विल यंग का भरपूर साथ मिला। यंग शतक तो पूरा नहीं कर पाए लेकिन 98 गेंदों पर 87 रन बनाने में सफल रहे। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके जड़े। न्यूजीलैंड की पारी के दौरान भारतीय गेंदबाज के विकेट के लिए तरसते नजर आए।

 

केएल राहुल ने खेली शतकीय पारी

IND vs NZइससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही, जहां रोहित शर्मा और कप्तान शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए मजबूत साझेदारी निभाई। हालांकि, इस सधी हुई शुरुआत के बाद भारतीय मिडिल ऑर्डर पूरी तरह लड़खड़ा गया। एक समय भारत का स्कोर एक विकेट पर 99 रन था, लेकिन 24वें ओवर तक आते-आते टीम ने महज 19 रन के भीतर तीन विकेट गंवा दिए और स्कोर 118/4 हो गया। इसके बाद पारी को संभालने की जिम्मेदारी केएल राहुल ने उठाई और छोटी-छोटी साझेदारियों के सहारे भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। कप्तान शुभमन गिल ने 53 गेंदों में 56 रन की पारी खेली। रोहित ने 24 रन बनाए। श्रेयस अय्यर (8) खराब शॉट खेलकर पवेलियन लौटे। विराट कोहली भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 23 रन बनाकर क्लार्क की गेंद पर बोल्ड हो गए। रवींद्र जडेजा से भी उम्मीदें थीं, लेकिन वह 27 रन ही बना सके। क्लार्क न्यूजीलैंड के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने आठ ओवर में 56 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए।

Related Articles

Back to top button