छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

IPL Match in Raipur: छत्तीसगढ़ के क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी! रायपुर में पहली बार होंगे IPL के दो मुकाबले.. CM साय ने किया ऐलान…

IPL Match in Raipur रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल के मैच खेले जाने की तैयारियां तेज हो गई हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जानकारी दी है कि आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दो मुकाबले रायपुर में आयोजित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि आज उनकी RCB के सीईओ से बातचीत हुई है जिसमें रायपुर में मैच आयोजन को लेकर सहमति बनी है। यह खबर छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी सौगात मानी जा रही है।

 

IPL का रोमांच रायपुर में (ipl match in raipur 2026)

IPL Match in Raipur: गौरतलब है कि आईपीएल 2026 की शुरुआत मार्च महीने से होने वाली है, जिसका क्रिकेट प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार है। वहीं दूसरी ओर आईपीएल 2025 की चैंपियन टीम RCB के होम ग्राउंड को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई थी। बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हालिया घटना के बाद फ्रेंचायजी ने अपने होम ग्राउंड में बदलाव पर विचार किया था। अब सूत्रों के अनुसार, RCB के मैच मुंबई और रायपुर में आयोजित किए जाएंगे। यानी इस सीजन में बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB का कोई भी मुकाबला नहीं होगा।

 

read more Trending News In CG: प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत जिले के इच्छुक पात्र उद्यमियों से आवेदन आमंत्रित

 

RCB के दो मैचों पर लगी मुहर (rcb match in raipur)

IPL Match in Raipur इसी क्रम में आज भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के संयुक्त सचिव प्रभतेज सिंह भाटिया और RCB के वाइस प्रेसिडेंट राजेश मेनन ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान RCB टीम की जर्सी मुख्यमंत्री को भेंट की गई और आगामी आईपीएल मैचों के आयोजन को लेकर संभावनाओं और आवश्यक व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी इस मुलाकात की जानकारी साझा करते हुए लिखा कि BCCI और RCB के प्रतिनिधियों के साथ हुई चर्चा में रायपुर में आईपीएल मैचों के आयोजन को लेकर सकारात्मक बातचीत हुई है

Related Articles

Back to top button