Jammu Kashmir News: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू, गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठी वादियां

Jammu Kashmir News जम्मू के कठुआ जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सूत्रों के मुताबिक, बिलवार इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान जैश के एक आतंकवादी से मुठभेड़ हो रही है। आतंकवादी ने गोलीबारी की और सुरक्षाबल और पुलिस की टीम जवाबी कार्रवाई कर रही है।
कहोग गांव के पास जंगली क्षेत्र में हो रही मुठभेड़
जैश कमांडर मावी के फंसे होने की संभावना है। मुठभेड़ की यह घटना बिलवार के कहोग गांव के पास जंगली क्षेत्र में सुरक्षा बलों द्वारा दो से तीन आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर सर्च ऑपरेशन शुरू करने के बाद हुई गोलीबारी के कुछ दिनों बाद घटी है।
स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा का रखा जा रहा ध्यान
जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक भीम सेन तुती ने कहा कि स्थानीय पुलिस के विशेष अभियान समूह (SOG) कठुआ के कमाध नाले के जंगल में आतंकवादियों से मुठभेड़ कर रही है। इस दौरान स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
कठुआ में बढ़ी आतंकी गतिविधियां
Jammu Kashmir Newsबता दें कि कठुआ में पिछले कुछ समय से आतंकी गतिविधियां बढ़ी हैं। जनवरी 2026 से पहले, जैसे 7-8 जनवरी को भी इसी इलाके में मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक जवान घायल हो गया था। वहीं, साल 2025 में भी कठुआ में कई एनकाउंटर हुए थे। मार्च 2025 में एनकाउंटर के दौरान 2-3 आतंकी मारे गए थे।



