अन्य खबर

Link Aadhaar and IRCTC: Aadhaar से कैसे लिंक करें अपना IRCTC अकाउंट? एक Click में यहां जानें पूरा प्रोसेस

Link Aadhaar and IRCTC IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक करने से टिकट बुकिंग सुरक्षित होती है और गलत इस्तेमाल कम होता है। आधार वेरिफाइड यूज़र्स को तत्काल जैसी खास बुकिंग सुविधाएं मिलती हैं। इसके लिए IRCTC में लॉग-इन कर आधार नंबर डालें, OTP वेरिफाई करें और अकाउंट को प्रमाणित करें।

 

 

 

आधार से कैसे लिंक करें अपना IRCTC अकाउंट? सिंपल स्टेप्स में जानिए प्रोसेस

अगर आप भारत में ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करते हैं, तो आपका IRCTC अकाउंट रोज़मर्रा की ज़िंदगी का हिस्सा बन जाता है। लेकिन अब भी कई यात्री एक जरूरी काम करना भूल जाते हैं और वो है IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक करना।

 

कई लोगों को यह सिर्फ एक औपचारिकता लगती है, जबकि असल में यह आपके अकाउंट को ज़्यादा सुरक्षित बनाता है और टिकट बुकिंग या यात्रा के समय आने वाली परेशानियों से बचाता है। अगर आपको कभी बुकिंग लिमिट, बार-बार वेरिफिकेशन या अचानक एरर का सामना करना पड़ा है, तो आधार लिंक होने से ये समस्याएं कम हो सकती हैं।

 

 

यह भी पढ़ें | Railway CCTV Camera Installation: ट्रेन के अंदर 3700+ कोचों में लगेंगे HD कैमरे; यात्रियों की बढ़ेगी सुरक्षा, चोरी पर लगेगी लगाम

इस लेख में हम आपको IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक करने का आसान तरीका बताएंगे। इसके लिए आपको किसी तकनीकी जानकारी की ज़रूरत नहीं है। बस अपना आधार नंबर और आधार से जुड़ा मोबाइल फोन पास रखें। कुछ ही मिनटों में यह काम पूरा हो जाएगा।

 

IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक क्यों करें?

आधार लिंक करने से टिकट बुकिंग सिस्टम का गलत इस्तेमाल (एजेंट या दलालों द्वारा) कम होता है और असली यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलने में मदद मिलती है। आधार से वेरिफाइड अकाउंट होने पर IRCTC को यह पता चलता है कि अकाउंट किसी असली व्यक्ति का है, न कि बल्क बुकिंग के लिए बनाया गया है।

 

कुछ मामलों में, जैसे तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकट, केवल आधार-वेरिफाइड यूज़र्स को ही बुकिंग की अनुमति मिलती है। इससे नियमित यात्रियों को टिकट मिलने का बेहतर मौका मिलता है।

 

read more Railway CCTV Camera Installation: ट्रेन के अंदर 3700+ कोचों में लगेंगे HD कैमरे; यात्रियों की बढ़ेगी सुरक्षा, चोरी पर लगेगी लगाम

 

शुरू करने से पहले क्या-क्या चाहिए?

आपका एक्टिव IRCTC अकाउंट, यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ

आपका आधार कार्ड (12 अंकों का आधार नंबर या वर्चुअल आईडी – VID)

आधार से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर, ताकि OTP मिल सके

यह भी पढ़ें | मकर संक्रांति के मौके पर क्यों उड़ाई जाती है पतंग? जानिए पतंगबाजी से जुड़े ये कारण

IRCTC अकाउंट को आधार से कैसे लिंक करें?

सबसे पहले IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और अपनी यूज़र आईडी व पासवर्ड से लॉग-इन करें।

लॉग-इन करने के बाद My Account टैब पर क्लिक करें।

यहां Authenticate User या Link Your Aadhaar विकल्प चुनें।

अगली स्क्रीन पर अपना आधार नंबर या वर्चुअल आईडी (VID) दर्ज करें।

ध्यान दें कि आपका नाम, जन्मतिथि और जेंडर आधार रिकॉर्ड से मेल खाते हों।

अब Verify Details and Receive OTP पर क्लिक करें।

आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP आएगा।

OTP दर्ज करें और Submit / Verify पर क्लिक करें।

अंत में कंसेंट (सहमति) दें और फॉर्म सबमिट करें।

प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपके अकाउंट पर हरा टिक (Green Tick) दिखाई देगा, जो बताता है कि अकाउंट वेरिफाइड हो गया है।

कैसे चेक करें कि आपका IRCTC अकाउंट आधार से लिंक है या नहीं?

लॉग-इन करने के बाद अगर आपके यूजरनेम के पास ग्रीन टिक दिख रहा है, तो आपका अकाउंट वेरिफाइड है।

आप My Account → Authenticate User में जाकर भी आधार लिंक स्टेटस देख सकते हैं।

Link Aadhaar and IRCTCध्यान रखें कि आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर चालू हो, क्योंकि OTP उसी पर आएगा। साथ ही, IRCTC प्रोफाइल की जानकारी (नाम, जन्मतिथि, जेंडर) आधार से मेल खानी चाहिए, वरना वेरिफिकेशन फेल हो सकता है। आधार लिंक होने के बाद आप तत्काल जैसी सीमित बुकिंग विंडो में भी आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं, जो आम यात्रियों के लिए फायदेमंद है।

Related Articles

Back to top button