Chhattisgarh news: चाइनीज मांझे के खिलाफ CM साय का अधिकारियों को सख्त निर्देश, बेचने वाले पर लगेगा भारी जुर्माना

Chhattisgarh news चाइनीज मांझे से लगातार हो रहे हादसों के बीच रायपुर नगर निगम ने सख्त कदम उठाया है। निगम के जोन 1 और जोन 5 की टीमों ने छत्तीसगढ़ राज्य पर्यावरण संरक्षण मंडल के साथ संयुक्त रूप से पतंग दुकानों का औचक निरीक्षण किया और वहां मिले प्रतिबंधित चाइनीज मांझे को जब्त किया। साथ ही संबंधित दुकानों पर जुर्माना भी लगाया।
सीएम विष्णुदेव साय ने इस मामले में अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, दूसरी तरफ रायपुर नगर निगम भी चाइनीज मांझे के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है।
मकर संक्रांति पर बढ़ जाती हैं घटनाएं
चाइनीज मांझा को लेकर प्रशासन भी अलर्ट है। मकर संक्राति के त्योहार के नजदीक आने से चाइनीज मांझे से पतंगबाजी की घटनाएं बढ़ जाती हैं। इसी को लेकर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, नगर निगम आयुक्त विश्वदीप और एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने मातहत कर्मचारियों को इस संबंध में निर्देश दिए हैं।
प्रतिबंधित चाइनीज मांझा जब्त
निरीक्षण के दौरान टीम ने प्रतिबंधित चाइनीज मांझा पाए जाने पर उसे तत्काल जब्त किया गया और संबंधित दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया गया। निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि प्रतिबंध के बावजूद चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ आगे भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जोन 1 में की गई कार्रवाई
जोन 1 क्षेत्र के बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्रमांक 18 अंतर्गत गुढ़ियारी स्थित प्रयास हॉस्टल के पास संचालित दो पतंग दुकानों की जांच की गई। यह कार्रवाई वार्ड पार्षद सोहन साहू और जोन स्वास्थ्य अधिकारी खेमराज देवांगन की मौजूदगी में की गई। जांच के दौरान दुकानों से प्रतिबंधित मांझा बरामद हुआ, जिसे जब्त कर लिया गया।
जोन 5 में सड़क किनारे की दुकानें हटाईं
जोन 5 क्षेत्र में निगम कर्मचारियों ने घासीदास प्लाजा, आमापारा मार्ग पर सड़क किनारे लगी पतंग दुकानों की जांच की गई। यहां से भी प्रतिबंधित चाइनीज मांझा जब्त किया गया।
सीएम ने दिए सख्त निर्देश
सीएम विष्णुदेव साय ने चाइनीज मांझे को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। सोमवार को सीएम विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया में लिखा- मकर संक्रांति पर्व के आसपास चीनी मांझों से होने वाली दुर्घटनाओं के समाचार चिंताजनक हैं। पतंगों के इस उल्लासपूर्ण पर्व को सुरक्षित और पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ बनाएं। चीनी मांझे का प्रयोग बिल्कुल न करें। यह प्रतिबंधित
ये भी पढ़ें: Cg News Raipur: 50 वर्षों बाद धमतरी के आदिवासी अंचल में रबी खेती की वापसी
नगर निगम की लोगों से अपील
Chhattisgarh newsनगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वे चाइनीज मांझे का उपयोग न करें और इसकी बिक्री की सूचना तुरंत प्रशासन को दें, ताकि हादसों को रोका जा



