Chhattisgarh latest news: महासमुंद जिले में गैस सिलेंडर से भरी पिकअप में लगी भीषण आग, धमाकों से मची अफरा-तफरी…

Chhattisgarh latest news छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बसना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां गैस सिलेंडर से भरी पिकअप में अचानक ब्लास्ट होने से आग लग गई। यह हादसा नेशनल हाईवे 53 पर छुईपाली के पास हुआ। मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला सिंघोड़ा थाना क्षेत्र का है। जहाँ हादसे के बाद NH-53 पर अफरा तफरी मच गई। मौक़े पर प्रशासन की टीम पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
वहीं 12 जनवरी को सूरजपुर जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पर्री स्थित एक राइस मिल में सोमवार को अचानक भीषण आग लग गई। आग राइस मिल के अंदर रखे बारदाने के दो गोदामों में भड़क उठी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें इतनी तेज़ थीं कि, दूर से ही धुएं का गुबार दिखाई देने लगा
मौके पर पहुंची 5 दमकल गाड़ियांइस घटना की सूचना मिलते ही सूरजपुर समेत आसपास के जिलों से कुल 5 दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास लगातार जारी है। दमकल कर्मी आग को फैलने से रोकने में जुटे हुए हैं। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।
नया रायपुर में लगी आगवहीं 10 जनवरी को नया रायपुर में स्थित सेक्टर 28 के मिनी मार्केट में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से पास में स्थित किराना स्टोर, कपड़ा दुकान जैसे 8, 9 दुकानें जलकर खाक हो गई। जिससें व्यापारियों को लाखों नुकसान हुआ है। इसके बाद इसकी सूचना दमकल की टीम को दी गई। सूचना मिलने के करीब 1 घंटे के बाद दमकल की टीम पहुंची और आग बुझाने में लग गई।
स्थानीय लोगों में दहशत का माहौलदमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन शुरुआती देरी की वजह से आग ने काफी तबाही मचा दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है, और कई व्यापारी रो-रोकर बर्बाद हो चुके सामान को देख रहे हैं। अभी तक किसी की जान जाने की खबर नहीं है, लेकिन नुकसान बहुत बड़ा बताया जा रहा है। आग का कारण शॉर्ट सर्किट या कोई अन्य वजह हो सकती है, जांच जारी है।
Read more Vivo Y500i: 7200mAh बैटरी के साथ Vivo ने लॉन्च किया सस्ता फोन, जानिए कीमत और फीचर्स
Chhattisgarh latest newsआग पर काबू पा लिया गयाव्यापारियों ने बताया कि, फायर ब्रिगेड को पहुंचने में करीब 1 घंटे लग गए, जिससे आग और भयावह हो गई। स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है। आग पर काबू कर लिया गया है। पुलिस बल मौके पर तैनात है।



