Sex Racket in Spa Center: स्पा सेंटर की आड़ में ऐसे चल रहा था देह व्यापार का धंधा, कमरे देख पुलिस के भी उड़ गए होश

Sex Racket in Spa Center: स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश! पहले मात्र 500 रुपए में बुकिंग, फिर भेजता था लड़कियां… मसाज की आड़ में ऐसे चलता था देह व्यापार, कमरे देख पुलिस के भी उड़ गए होश
महिला थाना असंध पुलिस ने शुक्रवार रात लोटस स्पा सेंटर में छापा मारकर मसाज की आड़ में चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश किया। पुलिस ने मौके से पंजाब, बिहार और हरियाणा की पांच महिलाओं को बरामद किया। सभी ने पूछताछ में बताया कि सेंटर के मालिक विक्रम और मैनेजर अमन ने उन्हें मसाज करने का बहाना बनाकर बुलाया लेकिन वहां उन्हें जबरन देह व्यापार करने को मजबूर किया गया।
स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश
Sex Racket in Spa Center: पुलिस ने महिलाओं को तुरंत काउंसलिंग करवाई और आरोपियों के खिलाफ उनके बयान दर्ज कर लिए। असंध महिला थाना प्रभारी सुनीता ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लोटस स्पा सेंटर में बाहर की लड़कियों और महिलाओं को बुलाकर 500-600 रुपये प्रति ग्राहक के हिसाब से देह व्यापार कराया जा रहा है। पुलिस ने उप पुलिस अधीक्षक कार्यालय असंध से सर्च वारंट लेकर कार्रवाई शुरू की। टीम ने एक फर्जी ग्राहक को 500 रुपये के नोट पर हस्ताक्षर कराकर सेंटर में भेजा। जैसे ही फर्जी ग्राहक ने इशारा किया पुलिस टीम ने सेंटर पर छापा मारा। तलाशी के दौरान पुलिस को छोटे-छोटे तीन केबिन मिले, जिनमें छोटे सोफे लगाए गए थे। पहले केबिन से दो महिलाएं, दूसरे केबिन से दो और तीसरे केबिन से एक महिला बरामद हुई। इनमें तीन महिलाएं सेंटर में ही रहती थीं, जबकि अन्य एक महिला पास में किराए पर रहती थी।
मसाज की आड़ में चल रहा देह व्यापार
Sex Racket in Spa Center: महिलाओं ने पुलिस को बताया कि ग्राहक से लिए गए पैसों में से आधी रकम उन्हें दी जाती थी और बाकी मालिक और मैनेजर रखते थे। उन्हें यह भरोसा दिलाया जाता था कि कोई दिक्कत नहीं होगी। पुलिस ने रिसेप्शन काउंटर की जांच में रजिस्टर, स्पा रेट लिस्ट की कॉपी और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट बरामद किया। इसके अलावा, फर्जी ग्राहक द्वारा दिए गए 500 रुपये का नोट भी मौके से कब्जे में लिया गया और आरोपियों व गवाहों के हस्ताक्षर करवाए गए। पुलिस ने विक्रम और अमन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें शनिवार को अदालत में पेश किया, जहां दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया



