Jammu and Kashmir: जनवरी 26 से पहले अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास आंतकियों की संदिग्ध सैटेलाइट फोन कम्युनिकेशन ट्रेस, सर्च ऑपरेशन जारी

Jammu and Kashmirजम्मू-कश्मीर के कनाचक इलाके में संदिग्ध सैटेलाइट फोन कम्युनिकेशन ट्रेस किया गया है। सेना ने इंटरनेशनल बॉर्डर पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। सैटेलाइट फोन के जरिए आतंकियों की बातचीत ट्रेस से कई जानकारियां सामने आईं हैं।
महज एक KM की दूरी पर है इंटरनेशनल बॉर्डर
बताया जा रहा है ये इलाका इंटरनेशनल बॉर्डर से महज एक किलोमीटर की दूरी पर है। बातचीत इंटरसेप्ट होने के तुरंत बाद सुरक्षाबल हरकत में आए और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं।
पूरे इलाके को घेरा गया
जम्मू के बाहरी इलाके में स्थित कानाचक, अंतरराष्ट्रीय सीमा से महज एक किलोमीटर दूर है। पहले आतंकवादियों द्वारा सीमा पार से घुसपैठ के मार्ग के रूप में इस्तेमाल किया जाता था। अधिकारियों ने कहा कि पूरे इलाके को घेर लिया गया है और बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चल रहा है।
आंतकियों को किया जा रहा निष्क्रिय
सुरक्षा बलों ने जम्मू के पहाड़ी इलाकों समेत पूरे क्षेत्र में तलाशी और घेराबंदी अभियान तेज कर दिया है, ताकि क्षेत्र में सक्रिय माने जा रहे लगभग तीन दर्जन आतंकवादियों का पता लगाकर उन्हें निष्क्रिय किया जा सके।
read more Reliance Jio: Jio लाया 36 दिन का धमाकेदार प्लान, साथ में मिलेंगे कॉलिंग-डेटा और भी कई बेनिफिट्स
गणतंत्र दिवस से पहले भारतीय सेना है अलर्ट
अधिकारी ने कहा कि आगामी गणतंत्र दिवस के दौरान शांतिपूर्ण समारोह सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा एजेंसियों द्वारा उठाए गए कदमों के तहत ये सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं।



