Prashant Tamang Death News: नहीं रहे इंडियन आइडल-3 के विनर, दिल्ली में ली अंतिम सांस

Prashant Tamang Death News: लोकप्रिय सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल-3 के विजेता प्रशांत तमांग अब हमारे बीच नहीं रहे। उनके निधन की खबर ने पूरे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर है। रिपोर्ट के अनुसार उनकी लाश उनके घर पर मिली।
कैसे हुई प्रशांत तमांग की मौत?
सिंगिंग के साथ ही पाताल-2 में अपनी एक्टिंग से सभी को मोहित करने वाले प्रशांत आज अपने नई दिल्ली वाले घर में मृत मिले। फिल्ममेकर राजेश घटानी और प्रशांत तमांग के दोस्त अमित पॉल ने सिंगर के निधन की खबर दी। अभी प्रशांत की मौत की वजह साफ नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि प्रशांत को कार्डियक अरेस्ट हुआ था।
सलमान के साथ आएंगे नजर
प्रशांत तमांग सिंगिग के साथ ही एक्टिंग में भी अपना हाथ अजमा चुके हैं। उन्होंने साल 2010 में नेपाली हिट फिल्म ‘गोरखा पलटन’ से एक्टिंग डेब्यू किया था। उन्होंने Angalo Yo Maya Ko, किना माया मा, Nishani, Pardesi और Kina Mayama जैसी फिल्मों में काम किया। हाल ही में वे पाताल लोक 2 में नजर आए थे। इसके अलावा वो सलमान खान की फिल्म बैटल ऑफ गलवान में भी नजर आएंगे।
कब बने इंडियन आइडल के विनर?
Prashant Tamang Death Newsइंडियन आइडल-3 के विजेता प्रशांत तमांग की जिंदगी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रही। 4 जनवरी 1983 को जन्मे प्रशांत ने कम उम्र में ही अपने पिता को खो दिया था। परिवार की जिम्मेदारी उठाने के लिए उन्होंने कोलकाता पुलिस में कांस्टेबल की नौकरी की और पुलिस ऑर्केस्ट्रा के साथ गाना गाना शुरू किया।
साल 2007 में प्रशांत ने इंडियन आइडल-3 के लिए ऑडिशन दिया और वो उनकी जिंदगी का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। इसके बाद उन्होंने अपने सिंगिंग के दम पर शो को जीत भी लिया था। शो जीतने के बाद उन्होंने अपना पहला एल्बम ‘धन्यवाद’ रिलीज किया और देश-विदेश में कई लाइव शो किए। इन शो ने उन्हें लोगों के बीच काफी लोकप्रिय कर दिया था।



