Pakistan Hindu Murder: बांग्लादेश की तरह पाकिस्तान में भी हिंदू युवक को गोली मारकर हत्या, लोगों का फूटा गुस्सा

Pakistan Hindu Murder: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक 23 साल के हिंदू किसान की कथित तौर पर उसके जमींदार ने अपनी जमीन पर शेल्टर बनाने के लिए गोली मारकर हत्या कर दी। इस हत्या के बाद हिंदू समुदाय को लोगों में गुस्सा देखने को मिला और उन्होंने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया। SSP बादिन कमर रजा जस्कानी ने बताया कि पुलिस ने शनिवार रात हैदराबाद से जमींदार सरफराज निजामानी और उसके साथी जफरुल्लाह खान को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
4 जनवरी को बादिन जिले के तलहार गांव में निजामानी की जमीन पर कथित तौर पर शेल्टर बनाने के लिए कैलाश कोहली को गोली मारी गई थी। जस्कानी ने कहा, “आरोपी के मौके से भाग जाने और छिप जाने के बाद इस मामले में एक स्पेशल टीम बनाई गई थी, लेकिन हमने आखिरकार उसे कल रात हैदराबाद के फतेह चौक इलाके से गिरफ्तार कर लिया।”
हिंदू समुदाय को लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन
निजामानी द्वारा कोहली की गोली मारकर हत्या करने के बाद हिंदू समुदाय को लोगों ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया। निजामानी नहीं चाहता था कि कैलाश उसकी जमीन पर शेल्टर बनाए। कोहली को गोली लगने के अस्पताल ले जाया गया था जहां उसकी मौत हुई थी। उसके भाई पून कुमार कोहली ने FIR दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस टीम ने जांच शुरू की।
दबाव के चलते आरोपी हुआ गिरफ्तार
सिंध में हिंदू अल्पसंख्यकों के लिए एक वेलफेयर ट्रस्ट चलाने वाले शिव काची ने कहा कि पुलिस के लिए आरोपी को गिरफ्तार करना जरूरी था।
काची ने कहा, “यह हिंदू समुदाय द्वारा शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शनों से बने सार्वजनिक दबाव के कारण हुआ, जिसमें सैकड़ों लोग बादिन में विरोध प्रदर्शनों और धरनों में शामिल हुए, जो तभी खत्म हुआ जब IG पुलिस सिंध जावेद अख्तर ओधो ने पीड़ित पिता को फोन किया और उन्हें गिरफ्तारी के बारे में बताया।” काची ने निष्पक्ष सुनवाई की उम्मीद जताई ताकि हिंदू समुदाय भयानक अपराधों से सुरक्षित रहे और अधिकारियों पर उनका भरोसा बहाल हो सके



