DA increase in chhattisgarh: सरकारी कर्मचारियों के लिए GOOD NEWS, CM साय ने किया 3 प्रतिशत डीए बढ़ाने का ऐलान

DA increase in chhattisgarh छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को सीएम साय ने बड़ी सौगात दी है। सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। यानि अब प्रदेश के कर्मचारियों को भी 3 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा। महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा सीएम साय ने रोहिणीपुरम में राज्य कर्मचारी संघ के अधिवेशन में की है। प्रदेश के कर्मचारियों के लिए सरकार का ये फैसला नए साल के सौगत से कम नहीं है।
DA increase in chhattisgarh बता दें कि छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को अब तक 55 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान किया जा रहा था। जबकि केंद्रीय कर्मचारियों को 58 प्रतिशत की दर डीए मिल रहा था। वहीं, अब प्रदेश सरकार ने भी महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी करते हुए प्रदेश के कर्मचारियों को 58 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता भुगतान करने का फैसला लिया है।
इससे पहले प्रदेश के कर्मचारियों को साय सरकार ने अगस्त, 2025 में महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत बढ़ोतरी करने का ऐलान किया था।
बता दें कि सरकार के इस फैसले का लाभ राज्य के लगभग 4 लाख सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मिलेगा।
DA increase in chhattisgarhयह निर्णय कर्मचारियों की बढ़ती महंगाई से निपटने में मदद करने और उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए लिया गया है।



