India vs New Zealand ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे आज, जानें कब और कहां देखें मैच

India vs New Zealand ODI क्रिकेट फैंस के लिए एक बार फिर बड़ा मुकाबला आने वाला है। भारत और न्यूजीलैंड की टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगी, जिसकी शुरुआत आज रविवार 11 जनवरी से हो रही है। यह सीरीज सिर्फ जीत-हार तक सीमित नहीं है, बल्कि दोनों टीमों के लिए अपनी तैयारी, फॉर्म और टीम कॉम्बिनेशन को परखने का भी अहम मौका है। खास बात यह है कि मुकाबले भारत के घरेलू मैदानों पर खेले जाएंगे, जहां हमेशा रोमांच देखने को मिलता है।
कब और कहां होंगे मैच?
सीरीज का पहला वनडे 11 जनवरी को वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला 14 जनवरी को राजकोट में होगा, जबकि निर्णायक तीसरा वनडे 18 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा। तीनों मैदान बल्लेबाजों के लिए अनुकूल माने जाते हैं, ऐसे में हाई-स्कोरिंग मैचों की पूरी उम्मीद है।
गिल की अगुआई, ब्रेसवेल की चुनौती
भारतीय क्रिकेट टीम की कमान इस सीरीज में शुभमन गिल के हाथों में है। युवा कप्तान के लिए यह घरेलू मैदानों पर खुद को साबित करने का बड़ा मौका है। दूसरी ओर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की कप्तानी माइकल ब्रेसवेल कर रहे हैं, जिनके सामने भारतीय मैदान पर टीम को जल्दी ढालने की चुनौती होगी।
दोनों टीमों का पिछला रिकॉर्ड
वनडे क्रिकेट में भारत और न्यूजीलैंड अब तक 120 बार भिड़ चुके हैं। भारत ने 62 मैच जीते हैं, जबकि न्यूजीलैंड ने 50 में जीत दर्ज की है। एक मुकाबला टाई रहा और सात मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला। भारत में खेले गए वनडे मुकाबलों में मेजबान टीम का पलड़ा भारी रहा है, जहां भारत ने 31 मैच जीते हैं और सिर्फ 8 में हार का सामना किया है।
कब और कहां देखें मैच?
तीनों मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होंगे। मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा, जबकि मोबाइल यूजर्स JioHotstar ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे।
पहले वनडे के लिए भारतीय स्क्वाड: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।
पहले वनडे के लिए न्यूजीलैंड स्क्वाड: डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), निक केली, विल यंग, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जकारी फाउलकेस, काइल जेमिसन, माइकल राई, आदित्य अशोक।
India vs New Zealand ODIभारतीय फैंस को घरेलू मैदान पर एक बार फिर शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है, जबकि न्यूजीलैंड इस दौरे को अपनी परीक्षा मानकर उतरेगा



