बिजनेस

SBI ATM Rules: क्या SBI ATM से बार बार निकाल ते हैं पैसे? बढ़ गया है चार्ज… जानिए क्या है लिमिट और कितना लगेगा चार्ज ?

SBI ATM Rules देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक- SBI के ग्राहकों के लिए एक बुरी खबर है। भारतीय स्टेट बैंक ने अपने एटीएम ट्रांजैक्शन चार्ज बढ़ा दिए हैं। इस नए बदलाव के साथ, अब ग्राहकों को एटीएम ट्रांजैक्शन करने पर ज्यादा फीस चुकानी होगी। भारतीय स्टेट बैंक ने बताया कि इंटरचेंज फीस में बढ़ोतरी की वजह से एटीएम ट्रांजैक्शन की फीस में बढ़ोतरी की गई है। बताते चलें कि इससे पहले एसबीआई ने फरवरी 2025 में एटीएम ट्रांजैक्शन की फीस में बढ़ोतरी की थी। एसबीआई द्वारा फीस में की गई बढ़ोतरी की वजह से ऑटोमेटेड टेलर मशीन (ATM) और ऑटोमेटेड डिपॉजिट कम विड्रॉल मशीन (ADWM) ट्रांजैक्शन का इस्तेमाल करना महंगा हो जाएगा।

 

1 दिसंबर, 2025 से ही लागू हुईं नई फीस

एसबीआई ने बताया कि बढ़ाई गई फीस 1 दिसंबर, 2025 से लागू हो चुकी है और दूसरे बैंकों के ATM इस्तेमाल करने वाले सेविंग और सैलरी अकाउंट होल्डर्स पर इसका असर पड़ेगा। हालांकि, कुछ खास कैटेगरी के अकाउंट होल्डर्स पर इस नए फैसले कोई असर नहीं पड़ेगा। बैंक ने बताया कि हर महीने फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

 

Read more CG Train Cancel update:छत्तीसगढ़ में 11–12 जनवरी को 8 पैसेंजर ट्रेनें रहेंगी रद्द, टाटानगर–बिलासपुर एक्सप्रेस 14 तारीख तक रहेगी रद्द; लोकल यात्रियों को होगी परेशानी

 

अब 21 रुपये के बजाय देना होगा 23 रुपये का चार्ज

SBI सेविंग अकाउंट कस्टमर दूसरे बैंक के ATM से हर महीने 5 फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन फ्री में कर सकेंगे। हर महीने फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट के बाद प्रत्येक कैश विड्रॉल पर अब 21 रुपये के बजाय 23 रुपये का भुगतान करना होगा, इसके साथ ही GST अलग से चुकानी होगी। इसके अलावा, हर महीने नॉन-फाइनेंशियल फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट के बाद प्रत्येक ट्रांजैक्शन पर अब 10 रुपये के बजाय 11 रुपये चुकाने होंगे और अलग से जीएसटी भी देना होगा।

 

 

 

एसबीआई के एटीएम के लिए भी फिक्स हुई लिमिट

भारतीय स्टेट बैंक ने अपने सभी एटीएम पर फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल दोनों तरह के ट्रांजैक्शन के लिए हर महीने फ्री ATM ट्रांजैक्शन की लिमिट 10 तय की है, जो पहले अनलिमिटेड था। अब हर महीने फ्री ट्रांजैक्शन की लिमिट खत्म होने के बाद प्रत्येक कैश विड्रॉल पर 23 रुपये के साथ GST का भी भुगतान करना होगा, जो पहले फ्री था। इसके अलावा, हर महीने फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट खत्म होने के बाद प्रत्येक नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के लिए 11 रुपये के साथ GST का भी भुगतान करना होगा। SBI के बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट (BSBD) अकाउंट के मौजूदा सर्विस चार्ज में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

 

ऐसे ग्राहकों के लिए कोई बदलाव नहीं

SBI ATM Rulesइसके अलावा, SBI ATM का इस्तेमाल करने वाले SBI डेबिट कार्ड होल्डर्स के लिए मौजूदा ATM ट्रांजैक्शन सर्विस चार्ज में कोई बदलाव नहीं हुआ है। SBI ATM पर कार्डलेस कैश विड्रॉल ट्रांजैक्शन अगले नोटिस तक अनलिमिटेड फ्री रहेंगे

Related Articles

Back to top button